Superstar Singer 3 Winner 2024: रांची-हजारीबाग के अथर्व बक्शी और अविर्भव सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 के चैंपियन घोषित किए गए हैं. शो में अथर्व बक्शी अपनी गायकी से सारे जजेस और लोगों का इम्प्रेस कर रहे थे. झारखंड के हजारीबाग जिले के अथर्व ने अपनी गायिकी से इतनी कम उम्र में सबको अपना फैन बना दिया. शो में उन्होंने अलग-अलग जॉनर के गाने गाए और सबका मन मोह लिया.
12 साल के अथर्व ने बढ़ाया झारखंड काम मान
12 वर्षीय अर्थव बक्शी ने अपनी गायिकी से देशभर में झारखंड का मान बढ़ाया है. उसने और अविर्भव ने सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 का खिताब अपने नाम कर लिया. सुपरस्टार सिंगर 3 के जो विनर रहे हैं. इनमें एक हजारीबाग के अर्थव बक्शी हैं.
जब विद्या बालन ने अथर्व को गाने का दिया ऑफर
पवनदीप राजन सुपरस्टार सिंगर 3 में अथर्व बक्शी के कैप्टन थे. अथर्व ने उनके साथ कई गाने गाए और दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए. एक दफा जब सुपरस्टार सिंगर 3 के शो में विद्या बालन आईं तो अर्थव बक्शी के गाने से इतना प्रभावित हुईं कि उन्होंने अथर्व को गाने का ऑफर दे दिया. हमारी अधूरी कहानी गाने से अथर्व ने सबका दिल जीत दिया था. इस दौरान विद्या बालन ने अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर को फोन कर अथर्व को गाने के लिए मौका देने का आग्रह किया.
जब सुखविंदर सिंह हुए अथर्व की आवाज के कायल
सुपरस्टार सिंगर 3 के एक शो में जब बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह आए तो वे भी अथर्व बक्शी की आवाज के कायल हो गए. उन्होंने कहा कि अथर्व की आवाज ईश्वर की आवाज है. इसकी आवाज में गजब का जादू है. अथर्व ने सुखविंदर सिंह के समक्ष पूछो ना कैसे मैंने रैन बितायी गाना गाया था. अथर्व को वे सुनते ही रह गए.
Also Read: Superstar Singer 3: हजारीबाग के अथर्व बख्शी की आवाज सुन इस सिंगर के छलक पड़े आंसू, कहा- ईश्वर की आवाज है
Also Read: superstar singer 3:हजारीबाग के अथर्व बक्शी ने बताया विनर बनने पर मां को यह तोहफा चाहते हैं देना