Thursday, December 12, 2024
HomeEntertainment'मैं हीरो हूं और इसलिए मैं विलेन...', भाई बॉबी देओल की ‘एनिमल’...

‘मैं हीरो हूं और इसलिए मैं विलेन…’, भाई बॉबी देओल की ‘एनिमल’ को लेकर ये क्या बोल गए सनी देओल

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को रिलीज हुए एक साल से ज्यादा हो गया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए और मूवी से बॉबी देओल की वापसी हुई. उनकी भूमिका ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव डाला. दर्शक उन्हें ‘लॉर्ड बॉबी’ के नाम से पुकारने लगे. उनके भाई सनी देओल ने फिल्म में उनकी एक्टिंग को लेकर बात की. सनी ने कहा कि उनके भाई ने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में शो को अपने नाम कर लिया था.

सनी देओल ने बॉबी देओल की तारीफ में कही ये बात

हाल ही में सनी देओल स्क्रीन लाइव के तीसरे एडिशन में नजर आए. इसमें एक्टर ने अपने भाई बॉबी देओल की तारीफ करते हुए कहा, ”बॉबी के पास पर्सनालिटी है. वह अच्छा दिखता है. उसके पास सबकुछ है. ऐसा होता है कभी-कभी आपको मौका नहीं मिलता और उसकी वजह से चीजें बाहर नहीं आ पाती.” गदर 2 एक्टर एनिमल में बॉबी के निभाए गए किरदार अबरार की तारीफ की. उन्होंने कहा, ”जिस पल बॉबी स्क्रीन पर आया, उसने सारा शो अपने नाम कर लिया.”

सनी देओल ने कहा, वह मेरे जैसा नहीं है…

सनी देओल ने बॉबी देओल की प्रशंसा करते हुए कहा, ”वह मेरे जैसा नहीं है. मैं हीरो हूं और इसलिए मैं विलेन का रोल प्ले नहीं कर सकता. स्क्रीन प्रेजेंस के मामले में, जिसने भी उसे देखा, सबने वॉव ही कहा.” वहीं, हाल ही में एनिमल के एक साल पूरे होने पर बॉबी ने अपने किरदार अबरार की कुछ तसवीरें फैंस के साथ शेयर किया था. उन्होंने कहा था, अबरार की जर्नी ने मुझे आपके क्लोज ला दिया और मुझे प्यार, दुआ और नये मौके दिए. इसे स्पेशन बनाने के लिए हर किसी को थैंक्यू. एनिमल पिछली साल 2023 में 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Also Read- Gadar 3: अनिल शर्मा ने गदर 3 को लेकर खोले राज, बताया- इन 2 शख्स के बिना अधूरी है फिल्म

Also Read- Vanvaas: गदर के ‘जीते’ अब नजर आएंगे फिल्म वनवास में, तारा सिंह नहीं ये शख्स बनेगा सपोर्ट सिस्टम


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular