Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने पिछले साल गदर 2 के साथ धमाकेदार वापसी की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की और कई रिकॉर्ड तोड़े. अब एक्टर की पाइपलाइन में कई धांसू मूवीज है. जिसमें जट, लाहौर: 1947, रामायण और बॉर्डर 2 शामिल है. फैंस हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले कहा गया कि बॉर्डर 2 उनकी अगली रिलीज होगी, जो साल 2025 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
बॉर्डर 2 से पहले सनी देओल की ये फिल्म होगी रिलीज
हालांकि अब कहा रहा है कि बॉर्डर 2 की रिलीज डेट आगे बढ़ाई जा सकती है. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल गणतंत्र दिवस 2025 के वीकेंड पर गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित जट्ट के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. सूत्र ने बताया, ”जट्ट की रिलीज डेट के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी. माइथ्री प्रोडक्शन और सनी देओल का मानना है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर ये एक्शन फिल्म दर्शकों के बीच धूम मचाएगी.”
जट्ट कहानी की क्या है कहानी
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि फिल्म जट्ट की कहानी में देशभक्ति का स्वाद भी होगा. दर्शक सीन्स देखकर इमोशनल हो जाएंगे. यह एक मजबूत भावनात्मक कोर के साथ बड़े बजट की एक्शन एंटरटेनर फिल्म है, एक ऐसी शैली जिसमें सनी ने अपने करियर में बेस्ट परफॉर्म किया है. निर्माता इस फिल्म को दर्शक के सामने लाने के लिए काफी उत्साहित है.
लाहौर 1947 कब होगी रिलीज
लाहौर 1947 की बात करें तो आमिर खान की ओर से निर्मित फिल्म को अब मार्च से जून के बीच रिलीज किया जा सकता है. रिपोर्ट की मानें तो “निर्देशक राजकुमार संतोषी की देखरेख में पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जोरों पर चल रहा है, और निर्माता विभाजन के सीन्स के साथ-साथ बीते युग के सौंदर्यशास्त्र से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं.”
Also Read- Border 2: सनी देओल की फिल्म में अब इस एक्टर की हुई एंट्री, फैंस बोले- गदर 2 की तरह सुपरहिट..