Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentBorder 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 इस दिन होगी रिलीज, अभी...

Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 इस दिन होगी रिलीज, अभी नोट कर लें डेट

Border 2: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की दमदार एक्टिंग के फैंस दीवाने है. एक्टर ने साल 2023 में गदर 2 से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. अब जल्द ही वो बॉर्डर 2 से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले है. इस मूवी में सनी पाजी एक सैनिक के रोल में नजर आएंगे. हाल ही में, एक्टर ने हिट फिल्म के सीक्वल को कंफर्म किया और अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. जी हां, आपने सही सुना बॉर्डर 2, 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म निर्माता जेपी दत्ता इस बात को कंफर्म किया है.

बॉर्डर 2 की रिलीज डेट हुई अनाउंस

13 जून, 2024 को, जब ‘बॉर्डर’ के 27 साल पूरे हुए, तो फिल्म निर्माताओं ने सीक्वल की अनाउंसमेंट की. बाद में रिलीज डेट बताते हुए उन्होंने कहा, ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी… उत्साह से भरे वीकेंड का वादा करने के लिए अपने कैलेंडर में डेट नोट करें… पुरानी यादों और एक महाकाव्य सिनेमाई अनुभव के लिए.” बॉर्डर 2 का नया वीडियो सनी की आवाज से शुरू होती है, जिन्होंने कहा, “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वह वापस आएगा. उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है. अनाउंसमेंट वीडियो में ‘बॉर्डर 2’ को “भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म” घोषित किया गया है. वीडियो के पीछे रूपकुमार राठोड़ और सोनू निगम का गाना ‘संदेसे आते हैं’ बज रहा है. ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे.

Also Read- Border 2: गदर 2 के बाद सनी देओल लेकर आ रहे बॉर्डर 2, कहा- एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे…

बॉर्डर 2: भारतीय सिनेमा का नया इतिहास बनाने जा रही है

बॉर्डर 2 इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म बनेगी, जिसमें देशभक्ति और उत्साह का नया अंदाज होगा, यह फिल्म न केवल जबरदस्त एक्शन को दर्शाएगी, बल्कि दर्शकों को राष्ट्रीय गर्व का भाव भी प्रदान करेगी, इसके माध्यम से देशवासियों को उनके वीरता और समर्पण का संदेश मिलेगा. दिलचस्प बात यह है कि निर्माताओं ने कलाकारों के बारे में ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं किए है. वर्कफ्रंट की बात करें तो, सनी देओल आखिरी बार गदर 2 में अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर के साथ नजर आए थे. फिल्म को पॉजिटिव प्रतिक्रिया मिली और यह बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही.

Also Read- Border 2 के लिए सनी देओल लेंगे 50 करोड़! Gadar 2 के बाद इस फिल्म में एक्टर दुश्मनों के करेंगे दांत खट्टे


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular