Friday, December 13, 2024
HomeEntertainmentSunil Grover: सलमान खान की मिमिक्री सुनील ग्रोवर को पड़ी भारी, बॉडीगार्ड...

Sunil Grover: सलमान खान की मिमिक्री सुनील ग्रोवर को पड़ी भारी, बॉडीगार्ड शेरा ने कहा- चलो भाई बुला रहे हैं

Sunil Grover: पॉपुलर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुनील ग्रोवर मंच पर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के लुक में उनकी मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके पीछे से भाईजान के बॉडीगार्ड शेरा आते हैं और कुछ भूल नहीं जा रहे होते हैं कि इस बीच सुनील ग्रोवर उनको ओकते हुए कहते हैं कि ‘मैं ही असली वाला हूं. शेरा पाजी भी आ गए हैं यहां पर और यह सबूत है कि मैं ही असली वाला हूं. इसके बाद क्या होता है आइए आपको बताते हैं लेकिन उससे पहले यहां वीडियो देखें-

‘चलो भाई बुला रहे हैं’

सुनील ग्रोवर का यह वायरल वीडियो सलमान खान के ‘द बैंग’ टूर का है. इस वीडियो में जब सुनील ग्रोवर बार-बार यह कह रहे होते हैं कि मैं ही असली वाला हूं, तभी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा सुनील ग्रोवर से माइक लेते हुए कहते हैं ‘साब यह सब छोड़ो और भाई का जैकेट दो. चलो भाई बुला रहे हैं.’ इसके बाद वहां मौजूद ऑडियंस जमकर ठहाके लगाती है.

सुनील ग्रोवर ने ऑडियंस से की मांग

शेरा की इस बात सुनने के बाद भी सुनील ग्रोवर अपने कैरेक्टर में रहते हैं और आगे सलमान खान की मिमिक्री करते हुए कहते हैं, ‘शेरा पाजी क्या यार ऐसा थोड़ी होता है. पाजी आपको लोगों पर थोड़ा भरोसा करना चाहिए.’ इसके बाद सुनील ग्रोवर ऑडियंस से पूछते हैं कि क्या वह शेरा के लिए एक गाना प्ले कर सकते हैं. उनके सवाल पर दर्शकों का बहुत खूब रिस्पॉन्स आता है. मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है कि सुनील ग्रोवर भाईजान की मिमिक्री करते हुए नजर आए हैं. इससे पहले भी उन्हें कई बार नेटफ्लिक्स के कपिल शर्मा शो में सलमान खान की मिमिक्री करते हुए देखा गया है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आता है.

Also Read: Kapil Sharma New Film: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, नीतू कपूर संग करेंगे काम, रिपोर्ट

Also Read: Deepika Padukone Baby Video: दीपिका की बेटी दुआ का पहला वीडियो आया सामने, नन्हें-हाथ पैर पर टिक जाएंगी नजरें



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular