Saturday, November 23, 2024
HomeSportsSunil Chhetri retires: भारतीय फुटबॉल टीम कैप्शन सुनील चेट्टारी ने की संन्यास...

Sunil Chhetri retires: भारतीय फुटबॉल टीम कैप्शन सुनील चेट्टारी ने की संन्यास की घोषणा

Sunil Chhetri : भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान और फुटबाॅल के हीरो सुनील छेत्री ने संन्यास की घोषणा कर दी है. वे अपने करियर का अंतिम मैच छह जून को कुवैत के खिलाफ विश्व कप ‘क्वालीफाइंग मैच’ के दौरान खेलेंगे. उन्होंने अपने एक्स हैंडिल पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. 39 साल के सुनील छेत्री ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में की थी और तब से आज तक उन्होंने अपने देश के नाम कई उपलब्धियां दर्ज कराई हैं. छेत्री ने एक इमोशनल पोस्ट में यह बताया कि वे छह जून को विश्व कप के क्वालीफाइंग मैच के बाद संन्यास ले लेंगे. उनका करियर 19 साल का रहा है.

कैप्टन फैंटास्टिक के रूप में है पहचान

सुनील छेत्री को फुटबाॅल जगत में कैप्टन फैंटास्टिक के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में रोनाल्डो और मेस्सी के बाद सबसे ज्यादा गोल किए हैं. 2002 में उन्होंने पहली बार मोहन बगान के लिए फुटबाॅल खेला था.देश के लिए अभी तक उन्होंने 94 गोल किए हैं और 150 मैच खेला है.

Also Read : IPL 2024: RCB, CSK और SRH कैसे पहुंच सकते हैं प्लेऑफ में, यहां समझें पूरा समीकरण

काफी भावुक नजर आए सुनील छेत्री

सुनील छेत्री ने अपने वीडियो में कहा कि मेरे लिए वह पल अविस्मरणीय है, जब मैंने अपने देश की जर्सी पहनी थी. मैं उस गेम को भूल नहीं सकता, जब मैंने पहली बार गोल किया था. सुखी सर ने मुझे बताया था कि मैं देश के लिए खेल रहा हूं, मैं कुछ भी नहीं भूल सकता. देश के लिए खेलना मेरे लिए गौरवान्वित करने वाला पल था. मेरे लिए फुटबाॅल को छोड़ना आसान नहीं है. अपने कोच, अपने ग्राउंड, प्रेशर गेम को छोड़ना आसान नहीं है. मैंने सबसे पहले खुद को इसके लिए मनाया-हां मैं अब अपने गेम को अलविदा कहना चाहता हूं. उसके बाद मैंने अपने माता-पिता और पत्नी को बताया. मेरी पत्नी मेरे संन्यास के बारे में सुनकर रो पड़ी. वह इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पा रही थी कि मैं अब अपने देश के लिए नहीं खेलूंगा. मैं सौभाग्यशाली हूं कि इतने वर्षों तक मैंने देश की सेवा की. मैंने हर पल को इंज्वाॅय किया है. इस गेम में प्रेशर है, लेकिन मैंने हमेशा उन चीजों को इंज्वाॅय किया है. मुझे अपने प्रशंसकों से जो प्यार मिला वह अनमोल है और वही मेरी पूंजी है. सुनील छेत्री ने अपने वीडियो पोस्ट की शुरुआत मुझे कुछ कहना है से की थी और अंत उन्होंने यह कहते हुए किया कि छह जून को वे अपने करियर का अंतिम मैच खेल रहे हैं और उम्मीद है, ये शानदार गेम होगा. इस मैच के साथ ही मैं विदा लूंगा.

Also Read : IPL का सबसे चौंकाने वाला रिकॉर्ड सामने आया, जाने क्यों प्वाइंट टेबल में शीर्ष दो पर रहनेवाली टीमें ही हैं दावेदार


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular