रांची: सुनेजा संस ने राजधानी रांची के अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड पर हरिओम नंद टावर में सबसे बड़ा मल्टी ब्रांड आउटलेट और सैमसंग स्मार्ट प्लाजा स्टोर खोला है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने स्टोर का भ्रमण भी किया. इस स्टोर में वह सभी अत्याधुनिक इलेक्ट्रानिक एपलायंसेज उत्पाद उपलब्ध हैं. नये स्टोर में मल्टी बांड एलजी, वॉश, हायर, डायकिन, बीपीएल, हिटाची का टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन डिवाइस तो होंगे ही, साथ ही उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के सभी उत्पाद भी शामिल हैं. समारोह में प्रभात खबर के एग्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर आरके दत्ता के साथ सैमसंग के ब्रांच मैनेजर मिथिलेश तिवारी, मार्केटिंग मैनेजर धीरेंद्र कुमार, सुनेजा एंड संस फैमिली के सदस्य और शहर के कई गणमान्य मौजूद थे.
सैमसंग प्लाजा स्टोर में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की रेंज
सैमसंग प्लाजा के स्टोर में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की रेंज मौजूद है, जिसमें आपको इंटरनेशनल लाइनअप भी देखने को मिलेगा. स्टोर में आपको कई ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जो किसी दूसरे सैमसंग स्टोर्स में मौजूद नहीं हैं. इसमें ब्रांड के टॉप ऑफ द लाइन प्रीमियम प्रोडक्ट्स, प्रीमियम स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और सैमसंग के गैजेट्स मिलेंगे.
रेफ्रिजरेटर में लाइव टीवी का मजा
सैमसंग के एक्सपीरियंस जोन में सैमसंग के प्रोडक्ट के इंसाइड व्यू ग्राहकों को मिलेंगे. इसमें 2.12 लाख के ए आई इनेबल्ड बेस्ड डिजिटल इनवर्टर कंप्रेशर टेक्नोलॉजी के साथ 20 साल की वारंटी वाला रेफ्रिजरेटर है. इसे वॉइस कमांड के थ्रू अलेक्सा इनेबल्ड किया जा सकता है.
वॉशिंग मशीन को फोन से दें कपड़ों की धुलाई के ऑर्डर
सैमसंग के फ्रंट लोडिंग वाई-फाई इनेबल्ड बिग फास्ट इंटेलिजेंट ए आई वॉशिंग मशीन को भी इस जोन में डिस्प्ले किया गया है. जिसकी कीमत करीब 60 लाख 990 रुपए रखी गई है. इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार कपड़े धोने के लिए फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं.
टीवी जो पिक्चर के हिसाब से खुद को एडजस्ट करे
सैमसंग का ए आई आधारित क्वांटम मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी से लैस नई एलइडी 65 इंच का टीवी शो-केस किया गया है. जिसकी कीमत 2.27 लाख रखी गई है. साथ ही सैमसंग 98 इंच के फोर के अफॉर्डेबल टीवी को भी लॉन्च किया है. जिसकी कीमत करीब 4.30 लाख है.
Also Read: झारखंड विधानसभा में अलग अंदाज में दाखिल हुए JLKM विधायक जयराम महतो, देखें Video
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.