ओम प्रयास / हरिद्वार. वैदिक ज्योतिष के अनुसार गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों से होता है. गोचर का अर्थ ग्रहों की चाल से हैं. जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो इस प्रक्रिया को गोचर कहते हैं. ग्रहों के गोचर का देश दुनिया के साथ व्यक्ति के जीवन पर भी बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में राशि परिवर्तन करते रहते हैं. सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन का समय अलग-अलग होता हैं. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ता हैं. ग्रहों के गोचर से कुछ राशियों को सकारात्मक फल मिलता हैं जबकि कुछ राशियों पर इसका नकारात्मक प्रभाव रहेगा.
दिसंबर 2024 का महीना कुछ राशियों के जातकों के लिए अच्छा नहीं रहेगा. ग्रहों के स्वामी सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे कुछ राशियों के जातकों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा. सूर्य के धनु राशि में गोचर से कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ेंगी. जिनके लिए उन्हें उपाय करने होंगे. इस दौरान जातकों को धन संबंधी समस्याएं, वैवाहिक संबंधों में खींचतान, आकस्मिक चोट लगना, बीमार होना, चर्म रोग आदि होने का खतरा बना रहेगा. सूर्य देव धनु राशि में 15 दिसंबर 2024 की रात को प्रवेश कर गोचर करेंगे.
गोचर का इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव
सूर्य देव के धनु राशि में प्रवेश करने से राशियों पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव की ज्यादा जानकारी लोकल 18 को देते हुए हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि ग्रहों के स्वामी सूर्य देव 15 दिसंबर की रात 9 बजकर 56 मिनट पर गुरु बृहस्पति की स्वराशि धनु में प्रवेश कर गोचर करेंगे. ज्योतिषीय गणना के अनुसार सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से वृष राशि और मकर राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
वृष राशि: हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री ने लोकल 18 को बताया कि सूर्य देव का धनु राशि में गोचर वृष राशि से षष्ठ भाव में होने से जातकों को शारीरिक समस्याएं होने का योग बनेगा. इस दौरान वृष राशि के जातक को शारीरिक समस्याएं होने के साथ धन का अभाव, चर्म रोग और चोट आदि लगने का योग बन रहा हैं. वही जिन जातकों का विवाह हुआ है उन्हें वैवाहिक संबंधों में खींचतान आदि का सामना करना होगा. ज्योतिषी गणना के अनुसार सूर्य देव रोगों के स्वामी भी हैं. इस दौरान जातकों को कुछ खास उपाय करने होंगे.
मकर राशि: ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं की मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य का धनु राशि में गोचर अच्छा नहीं होगा. सूर्य का धनु राशि में गोचर होगा और मकर राशि 12 वें स्थान पर होने से जातकों को अपने वैवाहिक संबंधों में खींचतान, अपने जीवनसाथी के साथ अनबन, लड़ाई झगड़ा आदि सभी होने का योग बना हुआ है साथ ही आय में कटौती, आर्थिक तंगी, कारोबार में धन का नुकसान आदि बहुत सी समस्याओं का सामना करना होगा. मकर राशि के जातक को कोई दौरान विशेष सावधानियां बरतनी होगी.
उपाय: पंडित श्रीधर शास्त्री ने लोकल 18 को बताया कि वृष और मकर राशि के जातकों को सूर्य गोचर के दौरान आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना सबसे अधिक लाभकारी रहेगा. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ रोजाना करने से आप पर आने वाली समस्याएं दूर रहेगी और सूर्य देव की कृपा आप पर बनी रहेगी. वहीं जातकों को नित्य प्रति ऊषा काल के समय सूर्य के 12 नामों जा जाप और सूर्य के मंत्रो का जाप करने से लाभ होगा साथ ही सूर्य नमस्कार करने और उन्हें तांबे के पात्र से जल देना विशेष लाभदायक होगा.
Note: सूर्य देव के धनु राशि में प्रवेश होने से राशियों को होने वाले नुकसान की ज्यादा जानकारी के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 7895714521 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 15:30 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.