Friday, December 20, 2024
HomeEntertainmentThe Great Indian Kapil Show में सुमोना चक्रवर्ती को क्यों नहीं किया...

The Great Indian Kapil Show में सुमोना चक्रवर्ती को क्यों नहीं किया गया कास्ट

The Great Indian Kapil Show: टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से अक्सर में बनी रहती हैं. उन्हें द कपिल शर्मा शो से अच्छी खासी पहचान मिली. सभी ने उनकी कॉमेडी को पसंद किया और रातों-रात की फैन-फॉलोइंग भी बढ़ गई. फिलहाल सुमोना रोमानिया में स्टंट-बेस्ड रियलिटी शो फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी के 14वें सीजन की शूटिंग कर रही हैं. शो में भाग लेने पर एक्ट्रेस ने कहा कि ”मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया है. रोमांच और एड्रेनालाईन का शौकीन होने के नाते, मुझे उस जुनून को फिर से जगाने की इच्छा महसूस हुई. रोहित शेट्टी के साथ काम करना हमेशा ही अच्छा होता है.”

सुमोना बोली- बहुत से कैरेक्टर में करना चाहती हूं काम
कसम से, कस्तूरी, खोटे सिक्के, बड़े अच्छे लगते हैं और जमाई राजा जैसे कई टीवी शो का हिस्सा रह चुकीं सुमोना चक्रवर्ती, कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी मंजू के नाम से ज्यादा जानी जाती हैं. ई-टाइम्स से बात करते जब उनसे पूछा गया कि एक पॉपुलर भूमिका किसी कलाकार के अन्य काम पर भारी पड़ सकती है. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, “हां, यह छाया हुआ है क्योंकि कई लोग मुझे केवल बड़े अच्छे लगते हैं से या कॉमेडी नाइट्स विद कपिल की मंजू के रूप में जानते हैं, लेकिन मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि मेरे पास काम करने की क्षमता है और मैं अलग-अलग किरदार निभाने के लिए उत्सुक हूं.”

Also Read-The Great Indian Kapil Show: कृष्णा अभिषेक ने शो के ऑफएयर होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह सिर्फ सीजन…

Also Read-The Great Indian Kapil Show: अवॉर्ड शोज में क्यों नहीं जाते हैं आमिर खान, बोले- समय बहुत कीमती है और…

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा न बनने पर सुमोना ने तोड़ी चुप्पी
सुमोना ने इस बात पर भी चुप्पी तोड़ी, जब उनसे पूछा गया कि वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा नहीं बनी तो उन्हें कैसा लगा. एक्ट्रेस ने कहा, “बिल्कुल भी बुरा नहीं लगा. पिछले जुलाई में टीवी पर सीजन खत्म करने के बाद, मैं नेटवर्किंग और ऑडिशन में बिजी हो गई थी. जब मुझे शो के बारे में पता चला, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि कोई खून का रिश्ता थोड़ी है कि हम कहीं और जिंदगी में काम नहीं करेंगे, किसी और के साथ, और यहीं करेंगे. ईमानदारी से कहूं तो, मैं एक अलग जर्नी पर हूं और एक अलग मानसिकता में हूं. मुझे कुछ अलग करना है, जिससे लोग मुझे जानें और पसंद करें.

Also Read-The Great Indian Kapil Show: जान्हवी कपूर को एक्ट्रेस नहीं बनाना चाहती थीं श्रीदेवी, राजकुमार राव के वैनिटी में हमेशा होती है ये खास चीज


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular