Tuesday, November 19, 2024
HomeWorldBangladesh News: शेख हसीना शासन के पतन के एक महीने के बाद...

Bangladesh News: शेख हसीना शासन के पतन के एक महीने के बाद फिर छात्रों का मार्च, जानें वजह

Bangladesh News: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट का एक महीना पूरा हो चुका है. 5 अगस्त को हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा देकर भारत में शरण ली. फिलहाल वह भारत में ही हैं. इस बीच छात्र आंदोलन के नेता शेख हसीना शासन के पतन के एक महीने बाद शहीदों की याद में देश भर में 5 सितंबर को ‘शहीदी मार्च’ आयोजित कर रहे हैं. ‘शहीदी मार्च’ की घोषणा आंदोलन के समन्वयकों में से एक सरजिस आलम ने टीएससी सभागार में की.

सरजिस आलम ने कहा कि हमें लगता है कि यह उन लोगों को याद करने का वक्त है जिन्होंने इस मुद्दे के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. इसलिए शेख हसीना सरकार के पतन के एक महीने बाद हम पूरे देश में एक शहादत मार्च के साथ इस अवसर को याद करेंगे. उन्होंने कहा, मैं प्रत्येक शहीद के परिवारों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित करता हूं. हम चाहते हैं कि गुरुवार का दिन पूरे देश में एक लहर जैसा प्रतीत हो. शहीदी मार्च दोपहर 3 बजे राजू मेमोरियल स्कल्पचर से शुरू किया जाएगा.

बांग्लादेश में छात्र नेताओं ने किसे दी चेतावनी दी?

‘शहीदी मार्च’ में भाग लेने वाले राजू मेमोरियल स्कल्पचर से न्यू मार्केट, धानमंडी, माणिक मिया एवेन्यू, फार्मगेट, कारवां बाजार, शाहबाग होते हुए सेंट्रल शहीद मीनार तक मार्च करेंगे. इस बीच, छात्र नेताओं ने चेतावनी दी कि जबरन वसूली, यातना या दुर्व्यवहार सहित विवादास्पद गतिविधियों में शामिल नहीं होना हैं. यदि ऐसा करता हुआ कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का क्यों किया गया गठन?

मंच के एक अन्य समन्वयक अबू बकर मजूमदार ने कहा हम जनता से अपील करते हैं कि छात्र आंदोलन की छवि को धूमिल करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति की पहचान कर हमें बताएं. छात्र नेताओं ने प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के लिए एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के गठन की भी घोषणा की.

Read Also : जो बाइडन ने पीएम मोदी को घुमाया फोन, बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा पर हुई बात


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular