Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentStree: विक्की का रोल राजकुमार राव से पहले इस एक्टर को हुआ...

Stree: विक्की का रोल राजकुमार राव से पहले इस एक्टर को हुआ था ऑफर, इस वजह से किया रिजेक्ट

Stree: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2, साल 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. हर दिन ये बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. अब इसके वर्ल्डवाइड 400 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है और पठान, जवान और गदर 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. मूवी की पहली किस्त भी 2018 में हिट रही थी. दोनों फिल्मों ने दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की. दिलचस्प बात यह है कि स्त्री में राजकुमार का किरदार ‘विक्की’ पहले विक्की कौशल को ऑफर किया गया था, लेकिन, अभिनेता ने उस वक्त हॉरर-कॉमेडी को ‘ना’ कह दिया, क्योंकि वह अनुराग कश्यप की मनमर्जियां कर रहे थे.

राजकुमार राव के अलावा किस एक्टर को ऑफर हुई थी स्त्री

दरअसल वोग बीएफएफ के साथ एक इंटरव्यू में, विक्की कौशल से उस फिल्म का नाम बताने के लिए कहा गया था, जिसे उन्होंने रिजेक्ट कर उन्हें बाद में काफी अफसोस हुआ था. अभिनेता ने जवाब दिया, “स्त्री, ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं उस वक्त मनमर्जियां कर रहा था.” मनमर्जियां में विक्की कौशल ने तापसी पन्नू के लवर की भूमिका निभाई, जिस पर शादी करने का दबाव डाला गया था. फिल्म में विक्की और तापसी के अलावा अभिषेक बच्चन, सुखमणि सदाना, सौरभ सचदेवा और नीलू कोहली मुख्य भूमिकाओं में थे. यह 2018 में रिलीज हुई थी.

क्या है हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री की कहानी

दूसरी ओर, स्त्री की कहानी चंदेरी के लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक महिला आत्मा के कारण डर में रहते थे, वो त्योहारों के दौरान आती थी और रात में पुरुषों पर हमला करती है. ऐसे में विक्की और उसके दोस्त इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करते हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अहम भूमिका निभाई. यह फिल्म 2018 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर 181 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

क्या है स्त्री 2 की कहानी और किन स्टार्स ने किया था कैमियो

स्त्री 2, इन दिनों थियेटर्स में धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. जहां बॉक्स ऑफिस पर इसने अबतक 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और कई ब्लॉकबस्टर मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हॉरर-कॉमेडी की कहानी की बात करें तो इस बार चंदेरी गांव में सरकटे भूत का आतंक है, जो लड़कियों को गायब कर देता है. इस बार स्त्री 2 की बेटी विक्की से साथ मिलकर उसे राक्षस का नाश करती है. इसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी के अलावा तमन्ना भाटिया, वरुण धवन और अक्षय कुमार ने कैमियो भी किया है.

Also Read- Stree 2: सनी देओल ने फिल्म की मेगा ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बॉक्स ऑफिस पर मॉनसून…

Also Read- Stree 2 फ्री में डाउनलोड कर लीक करने का है इरादा, तो सजा के बारे में भी जान लीजिए आप


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular