Friday, December 13, 2024
HomeEntertainmentStree 3: राजकुमार राव ने बताया कब रिलीज होगी स्त्री 3, कहा-...

Stree 3: राजकुमार राव ने बताया कब रिलीज होगी स्त्री 3, कहा- हॉरर कॉमेडी नहीं होने…

Stree 3: अमर कौशिक की ओर से निर्देशित और श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव स्टारर हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए धुआंधार कमाई की. इसका टोटल कलेक्शन 605.8 करोड़ रहा. मूवी के अंत में तीसरे पार्ट को लेकर भी बड़ा हिंट दिया गया. फैंस भी हॉरर कॉमेडी के सीक्वल को लेकर सुपर एक्साइटेड थे. अब राजकुमार राव ने बड़ा हिंट दिया है.

स्त्री 3 को लेकर राजकुमार राव ने दिया बड़ा हिंट

राजकुमार राव ने न्यूज 18 संग बातचीत में कहा कि स्त्री 3 पर काम चल रहा है. हालांकि मूवी जल्द ही रिलीज नहीं होने वाली है. उन्होंने कहा, “स्त्री 3 निश्चित रूप से बनेगी, लेकिन जल्द ही नहीं.” उन्होंने आगे बताया कि टीम फिल्म की सफलता को देखते हुए इसे जल्दबाजी में बनाने के बजाय इसे सही से बनाने के लिए काम कर रही है. स्त्री और स्त्री 2 के बीच छह साल का गैप था.

विक्की के किरदार को लेकर क्या बोले राजकुमार राव

राजकुमार राव ने इस बात पर भी जोर दिया कि निर्देशक अमर कौशिक, निर्माता दिनेश विजान और बाकी टीम एक बेहतरीन कहानी तैयार करने पर फोकस कर रहे हैं. विक्की का किरदार निभाने पर एक्टर ने कहा कि वह इसे अपने दिल से बहुत करीब रखते हैं. वह विक्की के नासमझ और सरल स्वभाव से गहराई से जुड़ते हैं, यह देखते हुए कि उनके कैरेक्टर की तरह, उनका दिल भी साफ है और दोस्तों के साथ मजेदार पलों का आनंद लेता है.

Also Read- Stree 2: अरशद वारसी ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब पैसे का सदुपयोग…

Also Read- Stree 2 की सक्सेस के बाद इस एक्टर के बढ़े भाव, फीस बढ़ाने पर कहा- इतना बेवकूफ नहीं हूं…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular