Thursday, October 17, 2024
HomeEntertainmentStree 2: स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर...

Stree 2: स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान

स्त्री: एक बड़ी हिट फिल्म

Stree 2: 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म की कहानी, जिसमें एक चुड़ैल रात में पुरुषों का अपहरण करती है, ने दर्शकों को खूब डराया और खूब हंसाया भी. ‘स्त्री’ ना सिर्फ अपने डरावने और मजेदार प्लॉट के लिए जानी जाती है, बल्कि इसके आखिरी सीन में दिखाए गए चंदेरी के कटी घाटी गेटवे के कारण भी यह चर्चा में रही. क्या आप जानते हैं कि यह गेटवे असल में कितना पुराना और रहस्यमय है?

कटी घाटी गेटवे: एक ऐतिहासिक धरोहर

‘स्त्री’ के आखिरी सीन में दिखाया गया कटी घाटी गेटवे मध्य प्रदेश के चंदेरी में स्थित है. इस गेटवे को 1495 में जिमान खान ने बनाया था, जो चंदेरी के गवर्नर का बेटा था. इसे सुल्तान ऑफ मालवा के स्वागत के लिए बनाया गया था. लेकिन इस गेटवे को बनाते समय एक बड़ी गलती हो गई थी, इसमें दरवाजा लगाना भूल गए थे.

Kati ghati gateway

Also read:Stree 2 की शूटिंग के समय का ये अनसुना सच, जो शायद ही किसी को पता हो

Also read:Stree 2: इन कारणों से फिल्म ने पहले ही दिन कमाए 76.5 करोड़, रचा इतिहास

दरवाजे की कमी: एक बड़ी चूक

कटी घाटी गेटवे को एक बड़े पत्थर को काटकर बनाया गया था, जिसकी ऊंचाई 80 फीट और चौड़ाई 39 फीट है. लेकिन इसमें दरवाजे की कमी ने चंदेरी की सिक्योरिटी को खतरे में डाल दिया था. जब इस गलती का एहसास हुआ, तो इसे बनाने वाले कारीगर को इतना दुख हुआ कि उसने अपनी जान दे दी. 

लोककथाएं और कटी घाटी का रहस्य

कहते हैं कि उस कारीगर की आत्मा आज भी इस गेटवे के पास भटकती है. लोग मानते हैं कि उसकी आत्मा गेटवे के सामने एक दरवाजे की तरह खड़ी रहती है और किसी को अंदर नहीं जाने देती. इसी वजह से इस जगह को लेकर बहुत सी कहानियां बनी हुई हैं.

फिल्म ‘स्त्री’ और कटी घाटी की कहानी

‘स्त्री’ फिल्म में दिखाया गया चंदेरी और कटी घाटी गेटवे असल में लोककथाओं और हिस्टोरिकल हेरिटेज से भरा पड़ा है. हालांकि, फिल्म की कहानी पूरी तरह से फिक्शस थी, लेकिन इसने चंदेरी और कटी घाटी को फिर से लोगों के बीच लोकप्रिय बना दिया. 

‘स्त्री’ जैसी फिल्मों ने हमें ना सिर्फ मनोरंजन दिया, बल्कि हमें हमारी हिस्ट्री से भी जोड़ा है. कटी घाटी गेटवे का सीक्रेट और हिस्ट्री हमें याद दिलाता है कि हमारे आसपास के स्थान कितनी कहानियों को समेटे हुए हैं. हाल ही में फिल्म का सीक्वल भी रिलीज हुआ है जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स बनाये है, फिल्म ने अभी तक लगभग 428 करोड़ की कमाई कर ली है.

Also read:Stree 2: फिल्म कि रिलीज ने दिलाई 90 के दशक की याद, सिनेमाघरों में फिर से दिखा ‘हाउसफुल’ का बोर्ड



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular