Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentStree 2: फिल्म ने थिएटर में पूरे किये 50 दिन, 2 अक्टूबर...

Stree 2: फिल्म ने थिएटर में पूरे किये 50 दिन, 2 अक्टूबर को हुई बम्पर कमाई

स्त्री 2 के शानदार 50 दिन

Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 सिनेमाघरों में धूम मचाते हुए 50 दिनों के शानदार सफर का जश्न मना रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 619.66 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बुधवार को फिल्म ने 2.10 करोड़ रुपये कमाए और इसके साथ ही कुल कलेक्शन लगभग 620 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. स्त्री 2 घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी रकम कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है और इसने साल की सबसे बड़ी रिलीज जैसे पठान, जवान , और गदर 2 को भी पीछे छोड़ दिया है.

अभी भी धूम जारी 

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने X अकाउंट पर Stree 2 की बॉक्स ऑफिस पर इस ऐतिहासिक यात्रा को साझा किया. उन्होंने लिखा, “#Stree2 आज [गुरुवार] को अपने शानदार 50-दिनों के सफर का जश्न मना रही है. इसका दर्शकों को बड़े सेंटर्स के साथ-साथ टियर -2 और टियर -3 शहरों में भी आकर्षित करना, आज के सिनेमा में ये काफी रेयर है. वहीं, फिल्म ने [सातवें] बुधवार को गांधी जयंती का पूरा फायदा उठाया और इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई… मौजूदा रुझानों को देखते हुए ₹ 625 करोड़ का आंकड़ा अब ज्यादा दूर नहीं है.

Stree 2

कितनी हुई टोटल कमाई 

तरण आदर्श ने आगे लिखा, “[Week 7] शुक्रवार 1.09 करोड़, शनिवार 2.20 करोड़, रविवार 2.75 करोड़, सोमवार 85 लाख, मंगलवार 1.05 करोड़, बुधवार 2.10 करोड़. कुल: ₹ 619.66 करोड़. #IndiaBiz. #Boxoffice.”

स्त्री 2 का 50 दिन का सफर

स्त्री 2 की कामयाबी की खास बात यह है कि फिल्म ने न केवल मेट्रो सिटीज में अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि टियर -2 और टियर -3 शहरों में भी इसे दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला. फिल्म की इस ऐतिहासिक कमाई ने इसे इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बना दिया है और यह जल्दी ही ₹ 625 करोड़ के आंकड़े को भी छूने वाली है.

बॉक्स ऑफिस पर अन्य बड़ी फिल्मों को दी मात

फिल्म ने पठान , जवान , और गदर 2 जैसी बड़े बजट की फिल्मों के रिकॉर्ड्स को पछाड़ दिया है. इस सफलता के बाद फिल्म इंडस्ट्री में इसे लेकर चर्चा और भी तेज हो गई है.

Also read:Stree 2: इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ने साथ हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ने बनाये ये 10 नये रिकॉर्ड

Also read:स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान

Also read:अक्षय कुमार को हॉरर यूनिवर्स में मिलेगी सोलो फिल्म, लेखक निरेन भट्ट का बड़ा खुलासा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular