Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentStree 2 OTT Release: अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन से शुरू...

Stree 2 OTT Release: अमेजन प्राइम वीडियो पर इस दिन से शुरू होगी मुफ्त स्ट्रीमिंग, नोट कर लें डेट

Stree 2 OTT Release: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2, 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिव्यू मिला. इसमें पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. हॉरर कॉमेडी, अब ओटीटी पर है. बॉक्स ऑफिस पर छह सप्ताह तक शानदार प्रदर्शन करने के बाद, इसने कई रिकॉर्ड भी तोड़े. आइये जानते हैं आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर फ्री में कब से देख सकते हैं.

कब से प्राइम वीडियो पर मुफ्त स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी स्त्री 2

स्त्री 2 ने सितंबर के आखिरी वीक में ओटीटी स्ट्रीमिंग शुरू की. फिलहाल ये दर्शकों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो में रेंट पर उपलब्ध है. हालांकि स्त्री 2 11 अक्टूबर, 2024 से प्राइम वीडियो पर मुफ्त स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. ऐसे में आप नवरात्रि की छुट्टियों में इस हॉरर फिल्म को जरूर एंजॉय कर सकते हैं.

स्त्री 2: सरकटे का आतंक की क्या है कहानी

स्त्री 2: सरकटे का आतंक मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की लेटेस्ट किस्त है. अमर कौशिक की ओर से निर्देशित और निरेन भट्ट की ओर से लिखित, यह कॉमेडी हॉरर 2018 की हिट स्त्री का सीक्वल है. कहानी दोस्तों के एक ग्रुप की है, जो चंदेरी शहर में महिलाओं का अपहरण कर आतंक मचाने वाले एक भयावह शक्ति से लड़ते हैं. स्त्री 2 ने दुनिया भर में 862.17 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए शानदार सफलता हासिल की है. मूवी 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.

Also Read- Stree 2: 45 दिन और 6 नई फिल्में, देवरा के 200 करोड़ के आगे भी नहीं थम रहा स्त्री का खौफ 

Also Read- Stree 2 Day 46 Collection: देवरा के बावजूद 7वे रविवार फिल्म की कलेक्शन में बड़ी उछाल, नंबर जान चौक जायेंगे आप


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular