Tuesday, December 17, 2024
HomeEntertainmentStree 2: रन टाइम से लेकर प्लाट तक…. इस अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी के...

Stree 2: रन टाइम से लेकर प्लाट तक…. इस अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी के बारे में ये सब जान लें

Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. मेकर्स ने इनकी बेसब्री को बढ़ाने के लिए बैक-टू-बैक 2 सुपरहिट गाने भी रिलीज किए, जिसके बाद दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है.

स्त्री 2 साल 2018 की हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्त्री का सीक्वल है. दोनों ही फिल्मों का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. स्त्री 2 पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे एक रात पहले रिलीज करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि अब फिल्म को रिलीज होने में बस एक दिन बचा है, तो ऐसे में आप फिल्म के कास्ट से लेकर प्लॉट के बारे में सब जान लें.

स्त्री 2 की स्टार कास्ट

स्त्री 2 के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. इनके अलावा फिल्म में वरुण धवन, तमन्नाह भाटिया और अमर कौशिक कैमियो रोल करते दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है. वहीं, फिल्म को प्रोड्यूस दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे ने किया है.

Also Read: Stree 2: सरकटे का आतंक रोकने एक रात पहले आ रही है स्त्री 2, आज से एडवांस बुकिंग शुरू

Also Read: Stree 2: क्लैश के बाबजूद भी फिल्म की धमाकेदार शुरुआत, पहले दिन की कमाई 30 करोड़ पार करने की उम्मीद

स्त्री 2 का प्लॉट और रनटाइम

स्त्री 2 के प्लाट की बात करें तो फिल्म की कहानी उसी स्त्री के चंदेरी गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अब सरकटे नाम के राक्षस के आतंक से जूझ रहा है. सरकटा गांव की लड़कियों को डराता है और उनके बाल काटकर अपने साथ ले जाता है. ऐसे में इस सरकटे का आतंक बढ़ने से रोकने के लिए विक्की (राजकुमार राव) और उसकी पल्टन प्लान बनाते है. फिल्म के रनटाइम की बात करें तो इस 149 मिनट 29 सेकेंड्स (2 घंटे 29 मिनट्स 29 सेकेंड्स) के इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में आप डरते-डरते हंसेंगे भी.

स्त्री 2 का रिलीज डेट

स्त्री 2 पहले 15 अगस्त को सिनेमघरों में दस्तक देने वाली थी. जिसके बाद फिल्म का क्लैश 4 बड़ी फिल्मों से होने वाला था. जिसमें अक्षय कुमार की खेल खेल में, जॉन अब्राहम की वेदा, थंगालन और संजय दत्त की डबल आईस्मार्ट शामिल थी. लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म को एक रात पहले यानि 14 अगस्त को रिलीज करने का फैसला लिया है. साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग भी सारे रिकार्ड्स तोड़ रही है.

Entertainment Trending Videos



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular