Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentStree 2: इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ने साथ हॉरर...

Stree 2: इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ने साथ हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ने बनाये ये 10 नये रिकॉर्ड

Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जैसे इतिहास रच दिया है. रिलीज होते ही ये फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई और हर हफ्ते नए-नए रिकॉर्ड्स सेट करती रही.:सबसे कमाल की बात ये है कि ये मिड-बजट फिल्म, बिना किसी टॉप सुपरस्टार के, सबसे बड़ी हिट बन गई. तो आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने कौन-कौन से 10 रिकॉर्ड्स तोड़े.

1. सबसे बड़ी हिंदी फिल्म की कमाई

स्त्री 2 अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने जवान को पीछे छोड़ दिया है, जो पहले नंबर पर थी. यह रिकॉर्ड दर्शाता है कि दर्शक कितने प्यार से इस फिल्म को देख रहे हैं.

2. एक ही भाषा में सबसे ज्यादा कमाई

यह फिल्म एक ही भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसके आंकड़े देखकर सब हैरान हैं. इससे यह साबित होता है कि हिंदी फिल्मों की भी ताकत है.

3. सबसे बड़े प्रीव्यू का रिकॉर्ड

स्त्री 2 ने प्रीव्यू में सबसे बड़ी कमाई की. इससे पहले कभी किसी फिल्म ने इतने बड़े प्रीव्यू कलेक्शन नहीं किए थे. यह फिल्म की लोकप्रियता का एक और सबूत है.

4. 3-वे क्लैश में सबसे बड़ा ओपनिंग

जब कई बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं, तब ओपनिंग कलेक्शन कम हो जाता है. लेकिन स्त्री 2 ने इस बार सबसे बड़ी ओपनिंग की, जो साबित करता है कि दर्शक इसे देखने के लिए कितने उत्सुक थे.

Stree 2

5. सबसे बड़ा दूसरा वीकेंड

फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में भी रिकॉर्ड तोड़ा. यह साबित करता है कि दर्शक इसे देखना नहीं भूल रहे हैं और हर हफ्ते इसकी कमाई बढ़ रही है.

6. पहले रविवार पर 40 करोड़ का आंकड़ा पार

यह फिल्म पहले रविवार को 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई. यह किसी भी फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

7. सबसे बड़ा तीसरा वीकेंड

स्त्री 2 ने तीसरे वीकेंड में भी सबसे बड़ा कलेक्शन किया.दर्शकों की डिमांड को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म हिट है और लगातार दर्शकों का ध्यान खींच रही है.

8. दिल्ली में सबसे ज्यादा कमाई

दिल्ली में स्त्री 2 ने सबसे ज्यादा कमाई की है. इससे यह साफ है कि फिल्म को वहां के दर्शक कितने पसंद कर रहे हैं. दिल्ली में इसकी फैन फॉलोइंग कमाल की है.

9. सबसे बड़ा नॉन-एक्शन फिल्म का रिकॉर्ड

स्त्री 2 एक हॉरर-कॉमेडी है, लेकिन फिर भी यह नॉन-एक्शन फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

10. श्रद्दा और राजकुमार के लिए सबसे बड़ी कमाई

इस फिल्म ने श्रद्दा कपूर और राजकुमार राव के लिए भी सबसे बड़ी कमाई का रिकॉर्ड बनाया है. दोनों ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस किया है.

इस फिल्म की कहानी और खासियत

स्त्री 2 सिर्फ एक हॉरर-कॉमेडी नहीं है, बल्कि इसमें मस्ती और मनोरंजन का सही तालमेल है. इसकी कहानी में मजेदार मोड़ हैं, जो हर किसी को हंसाते हैं. फिल्म का म्यूजिक और किरदारों की जोड़ी भी दर्शकों को बहुत पसंद आई है.

क्यों देखना चाहिए स्त्री 2?

अगर आप ढेर सारी मस्ती और डर के साथ एक शानदार फिल्म देखना चाहते हैं, तो स्त्री 2 आपके लिए बेस्ट चॉइस है. इसकी कहानी आपको हंसाएगी और साथ ही सोचने पर भी मजबूर करेगी.

Also read:हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, धमाकेदार कमाई के साथ बना इतिहास

Also read:स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान

Also read:स्त्री 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के पीछे छुपे 6 कारण



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular