Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentStree 2: हंसल मेहता ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा-...

Stree 2: हंसल मेहता ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई आश्चर्य नहीं कि ये….

Stree 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 को देशभर से सराहना मिल रही है. रिलीज के 4 दिनों के भीतर फिल्म 190 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. जहां फैंस और बॉलीवुड स्टार भी हॉरर कॉमेडी मूवी की तारीफ करने में पीछे नहीं है. अब हंसल मेहता ने स्त्री 2 की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

हंसल मेहता ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने भी हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 का रिव्यू किया है. हंसल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ”क्या दंगा है! क्या मजाक है! क्या उत्सव है! इस नई सीक्वल में मजेदार और अनलिमिटेड मस्ती है. @amakaushik @nirenbhat ने एक शानदार मनोरंजन फिल्म बनाई है, जो @rajanddk की शुरुआत का एक योग्य उत्तराधिकारी है, जिनका उद्देश्य परिवार के साथ आनंद लेना है.”

Stree 2: हंसल मेहता ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई आश्चर्य नहीं कि ये…. 2

Also Read- Stree 2: कंगना रनौत ने फिल्म की सुपर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो मूवीज में करियर बनाना…

Also Read- Stree 2 में राजकुमार राव ने खूब हंसाया, तो OTT पर एक्टर की इन कॉमेडी फिल्मों को बिल्कुल न करें मिस

हंसल मेहता की तारीफ का राजकुमार राव ने दिया जवाब

उन्होंने आगे लिखा, ”विशेष रूप से @rajkummar_roo अपनी डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. @nowitsabi बहुत अच्छा है. शानदार फॉर्म में हैं @pankajtripathi @aparpower_khurrana, @shraddhakapoor स्टारडम की पहचान हैं. हो सकता है कि फिल्म का मैसेज पहली किस्त जितना तीव्र न हो, लेकिन मस्ती डबल है. इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि यह बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. राजकुमार राव ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”लव यू सर. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.”

स्त्री 2 की क्या है कहानी

स्त्री 2, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में इस बार सरकटे भूत का आतंक चंदेरी शहर में देखा गया. जहां वो महिलाओं को लेकर जाता है और उन्हें बंधक बना लेता है. विक्की अपने दोस्तों के साथ मिलकर शहर को बचाएगा. फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और आकाश दाभाड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 50 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी और जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी.

Also Read- Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर की फिल्म ने मचाया गदर, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular