Monday, October 21, 2024
HomeEntertainmentstree 2:फ्लोरा सैनी ने कहा स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर की मां नहीं...

stree 2:फ्लोरा सैनी ने कहा स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर की मां नहीं था बनना

stree 2: राजकुमार राव ,श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री 2  टिकट खिड़की पर सफलता की नयी कहानी लिख रही है.इस फिल्म की खासियत में इस पहलू को बताया जा रहा है कि इस फ्रेंचाइजी फिल्म में सारे पुराने कलाकारों  को इस कहानी में भी अहमियत दी गयी है, लेकिन गौर करेंगे तो स्त्री बदल गयी है. पिछले सीजन में फ्लोरा सैनी ने इस भूमिका को निभाया था ,जबकि इस सीजन भूमि राजगौर इस किरदार को निभा रही हैं.फ्लोरा सैनी ने उर्मिला कोरी से बातचीत करते हुए बताया कि स्त्री 2 का ऑफर उन्हें आया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इस बार मना कर दिया. 

श्रद्धा की मां नहीं बनना था

पिछले सीजन में श्रद्धा का किरदार स्त्री से लड़ता  है और इस सीजन में उसकी मां उसे बना दिया गया है.मुझे जैसे ही यह मालूम पड़ा. मैंने तय कर लिया कि मुझे यह फिल्म नहीं करनी है.हम आउटसाइडर लोग हैं.एक बार अगर मां का किरदार कर लिया तो फिर उसी तरह के रोल ऑफर होने लगते हैं.मैं एक बार वो भी रिस्क ले लेती थी. मैंने तो वैसे भी अपने करियर में स्त्री से लेकर गन्दी बात तक कई रिस्क लिए हैं, लेकिन भाई कुछ करने के लिए तो हो इस बार कहानी सरकटा की है.स्त्री को सिर्फ नाम मात्र के लिए आखिर में जोड़ दिया गया है. मैंने हाल ही में फिल्म देखी तो मुझे लगा कि मेरा फैसला सही था. पूरी फिल्म में सिर्फ एक बार स्त्री का चेहरा दिखाया गया है, जबकि पहले वाले में कई बार दिखाया गया था.स्त्री को करने के लिए इस बार ज्यादा कुछ नहीं था.मौजूदा दौर में मेरे पास साउथ की फिल्में और हिंदी में भी अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं. मैं नहीं चाहती थी कि मैं पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कुछ भी कर लूं.इस बात को कहने के साथ मैं यह भी कहूंगी कि यह फैसला आसान नहीं था , लेकिन मैं जानती थी कि मुझे अपने करियर के लिए ही यह फैसला लेना पड़ेगा. मुझे इस बात पर हमेशा प्राउड रहेगा कि मैंने स्त्री 2 में शीर्षक भूमिका निभायी थी.उस वक़्त वह जॉनर भी नया था.बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी पर वह अपने आप में पहला एक्सपेरिमेंट था.कुछ भी तय नहीं था कि चलेगा या नहीं। इस बार तो हम सभी जानते थे कि दर्शक फिल्म देखने जाएंगे ही.फिल्म को उस वक़्त हां कहना रिस्क था, जो मैंने लिया था.

साउथ की फिल्म की वजह से स्त्री को कर पायी थी

 आमतौर पर ज्यादातर लोगों की तरह शुरुआत में मेरी भी सोच थी कि फिल्म में चुड़ैल का किरदार करने का मतलब सफेद साड़ी पहनना और चीखना और चिल्लाना है,लेकिन मैंने एक तेलगु हॉरर फिल्म आ इंटलो की थी.उस फिल्म में मेरे किरदार में एक आत्मा आ जाती है. उस फिल्म को करने के बाद मैंने समझा कि परदे पर चुड़ैल का मतलब सिर्फ सफेद साड़ी पहनकर सफेद मेकअप लगाना भर नहीं होता है बल्कि आपको स्ट्रेंथ दिखाना होता है.उस फिल्म का ही होमवर्क मुझे स्त्री में काम आया. स्त्री के वक़्त मैंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह शेयर किया था कि किस तरह हमारे चेहरे पर मार्किंग की जाती है और फिर वीएफएक्स के जरिये चेहरे को ख़राब बनाया जाता था. मुझे निर्देशक अमर कौशिक बोलते थे कि वीएफएक्स में तुम्हे एकदम डरावनी बनाना पड़ेगा,जिसके बाद  मैं कहती थी कि जितना हो सके। उतना किरदार को डरावना बनाइये क्योंकि इसी से परदे और परदे के बाहर दोनों में इम्पैक्ट आएगा।

स्त्री 2 बनी हैं भूमि राजगौर 

स्त्री 2 की भूमिका में इस बार परदे पर भूमि राजगौर नज़र आ रही हैं. भूमि ने गुजराती फिल्मों में अभिनय किया है. हिंदी फिल्मों की बात करें तो वह कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्य प्रेम की कथा में स्त्री 2 से पहले अभिनय कर चुकी हैं.फिल्म में वह कियारा की बड़ी बहन की भूमिका में थी.–


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular