Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentStree 2: बिहार में स्त्री 2 को मिली सफलता पर निर्देशक अमर...

Stree 2: बिहार में स्त्री 2 को मिली सफलता पर निर्देशक अमर कौशिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सौभाग्य की…

Stree 2: अमर कौशिक की स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. मूवी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के चार हफ्तों बाद भी इसका जादू बरकरार है. मूवी शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब तक इसने 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मूवी में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी ने काम किया है. मूवी वैसे तो हर जगह ब्लॉकबस्टर रही है, लेकिन इसने बिहार में भी लोगों के दिल में खास जगह बना ली. बिहार में मिले जबरदस्त रिएक्शन पर अमर कौशिक ने चुप्पी तोड़ी है.

स्त्री 2 को बिहार में मिले जबरदस्त रिएक्शन पर क्या बोले अमर कौशिक

टाइम्स नाउ ने अमर कौशिक को जब बताया कि फिल्म बिहार में शानदार प्रदर्शन कर रही तो इसपर डायरेक्टर ने कहा, ”मैं बहुत खुश हूं कि बिहार की जनता को मेरी फिल्म पसंद आयी. मेरे लिए ये सौभाग्य कि बात की बात है कि हर प्रांत के लोगों को फिल्म पसंद आयी. बिहार में एक अपना बहुत ही उम्दा ह्यूमर है, जो मुझे बहुत पसंद है. उसी ह्यूमर का मेरी फिल्म मेकिंग में बहुक बड़ा योगदान है. मैं आगे और कोशिश करूंगा कि बिहार की जनता को एंटरटेन करूं.”

क्या स्त्री 2 पर मिल रहा कोई ऑफर

स्त्री 2 के मेकर्स ने अनाउंस किया 13 सितंबर को फिल्म पर BOGO ऑफर मिल रहा है. इसका मतलब है कि आप फिल्म का एक टिकट खरीदेंगे और उसपर एक टिकट फ्री में मिलेगा. इसके लिए आपको @bookmyshow ऐप में टिकट बुक करने के दौरान कोड STREE2 यूज करना होगा.

स्त्री 2 में किस स्टार ने कैमियो रोल प्ले किया है

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 में तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार ने कैमियो रोल निभाया है. दोनों के किरदारों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है.

Also Read- Stree 2 की टिकट खरीदने पर मिलेगा Buy 1, Get 1 Free का ऑफर, अभी इस्तेमाल करें ये CODE


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular