Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentStree 2: 45 दिन और 6 नई फिल्में, देवरा के 200 करोड़...

Stree 2: 45 दिन और 6 नई फिल्में, देवरा के 200 करोड़ के आगे भी नहीं थम रहा स्त्री का खौफ 

Stree 2: बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान लेकर आई कि 7वें हफ्ते तक इसकी रफ्तार पर कोई लगाम नहीं लगा सका है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म ने 45 दिनों में कई फिल्मों के रिलीज के बावजूद अपना जादू बनाए रखा है. चाहे वो तुम्बाड, वीर जारा, द बकिंघम मर्डर्स, युध्रा, GOAT हो या हालिया ब्लॉकबस्टर देवरा, कोई भी फिल्म स्त्री 2 के आगे टिक नहीं पाई है. अब 45वें दिन के आधिकारिक आंकड़े आ चुके हैं, और स्त्री 2 की इस सफर की कामयाबी जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

कम बजट में तगड़ी कमाई

अमर कौशिक की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की सफलता का सबसे बड़ा कारण इसकी दमदार कहानी और थोड़ा-सा किस्मत का साथ रहा. पिछले डेढ़ महीने में कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकीं. तुम्बाड, वीर जारा, द बकिंघम मर्डर्स, युध्रा और GOAT जैसी फिल्में भी स्त्री 2 के सामने बौनी साबित हुईं. यहां तक कि हाल ही में आई देवरा भी स्त्री 2 का रास्ता नहीं रोक पाई.

Stree 2

45वें दिन का कलेक्शन और तगड़ा उछाल

7वें शनिवार को स्ट्री 2 ने 2.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो 44वें दिन की कमाई (1.09 करोड़ रुपये) के मुकाबले ज्यादा है. ये फिल्म का एक बड़ा उछाल है और यह साबित करता है कि दर्शकों पर अभी भी इस फिल्म का जादू कायम है. वीकेंड का आज आखिरी दिन है, और इससे ये साफ हो जाएगा कि फिल्म की लाइफटाइम कमाई कहां तक पहुंचती है.

612.91 करोड़ के पार, 615 करोड़ का टारगेट

45 दिनों में स्त्री 2 का टोटल कलेक्शन अब 612.91 करोड़ रुपये हो चुका है. आज के बाद यह 615 करोड़ का आंकड़ा भी आसानी से पार कर लेगी. यह फिल्म अब अपने बॉक्स ऑफिस सफर के आखिरी पड़ाव पर है, और इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में सेलिब्रेट किया जा रहा है क्योंकि सिर्फ 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है.

स्त्री 2 की सफलता

स्त्री 2 की सफलता ने दर्शकों को और भी एक्साइटेड कर दिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी इंपोर्टेंट रोल्स  में हैं. फिल्म में वरुण धवन ने भेड़िया के रूप में एक कैमियो किया है, जो इस यूनिवर्स का एक और हिस्सा है. 

Also read:स्त्री 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के पीछे छुपे 6 कारण

Also read:Stree 2: इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ने साथ हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ने बनाये ये 10 नये रिकॉर्ड

Also read:स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular