Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentStree 2 की टिकट खरीदने पर मिलेगा Buy 1, Get 1 Free...

Stree 2 की टिकट खरीदने पर मिलेगा Buy 1, Get 1 Free का ऑफर, अभी इस्तेमाल करें ये CODE

Stree 2 BOGO Offer: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है. हॉरर-कॉमेडी सीक्वल स्त्री 2 की शानदार कमाई बरकरार है और इसने अबतक कई रिकॉर्ड तोड़ डाले है. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित मूवी ने 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. तेजी से ये बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है. मूवी में राजकुमार और श्रद्धा के अलावा अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी है. इस बीच मेकर्स ने एक खास ऑफर अनाउंस किया है.

13 सितंबर को स्त्री 2 को लेकर मेकर्स ने बनाया क्या खास प्लान

स्त्री 2 के मेकर्स फिल्म की सक्सेस से बेहद खुश है. फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई है और रिलीज के चार हफ्तों बाद भी ये सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. अब मेकर्स एक अमेजिंग ऑफर लेकर आए है. उन्होंने BOGO ऑफर की घोषणा की है.

क्या है स्त्री 2 का ये BOGO ऑफर

स्त्री 2 के मेकर्स BOGO ऑफर लेकर आए है, जिसमें 1 टिकट खरीदें और 1 टिकट फ्री पाएं. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, ऐसा ऑफर फिर नहीं मिलेगा, तो अभी अपनी टिकट बुक करें. अगर आपने अभी तक मूवी नहीं देखा, तो ये एक अच्छा ऑफर है आपके लिए.

कैसे इस्तेमाल करें ये BOGO ऑफर

इस ऑफर का लुत्फ उठाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए @bookmyshow ऐप में कोड STREE2 यूज करें.

किस मूवी की सीक्वल है स्त्री 2

स्त्री 2 साल 2018 में रिलीज हुई स्त्री का सीक्वल है, जिसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने काम किया था. मूवी ने उस समय भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं, स्त्री 2 में भी सेम कास्ट है. अक्षय कुमार और तमन्ना भाटिया ने इसमें कैमिया किया है, जिसने दर्शकों की फिल्म में दिलचस्पी बढ़ा दी.

Also Read- Bhediya 2 और Stree 3 में से कौन सी फिल्म पहले होगी रिलीज, राजकुमार राव ने किया खुलासा

Also Read: Stree 2 की शूटिंग के समय का ये अनसुना सच, जो शायद ही किसी को पता हो


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular