Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentStree 2 में राजकुमार राव ने खूब हंसाया, तो OTT पर एक्टर...

Stree 2 में राजकुमार राव ने खूब हंसाया, तो OTT पर एक्टर की इन कॉमेडी फिल्मों को बिल्कुल न करें मिस

Stree 2 फिल्म दर्शकों ने बहुत पसंद किया. यह हॉरर- कॉमेडी फिल्म 14 अगस्त, 2024 को रिलीज हुई थी. स्त्री 2 में मुख्य भूमिका राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने निभाया है. फिल्म की कहानी चंदेरी गांव में फैले सरकटे के आतंक और विक्की और उसके दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती है. विक्की बने राजकुमार ने फिल्म में दर्शकों को खूब हंसाया, जिसके बाद अगर आप भी उनकी ऐसे ही और फिल्मों को देखना चाहते हैं तो चलिए ओटीटी पर मौजूद एक्टर की कॉमेडी फिल्मों के बारे में आज हम आपको बताते हैं.

रुही

कहां देखें: नेटफ्लिक्स, जिओ सिनेमा

निर्देशक: हार्दिक मेहता

हार्दिक मेहता की निर्देशित साल 2021 की हॉरर कॉमेडी फिल्म के मुख्य किरदार में राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जाह्नवी कपूर हैं. इसकी कहानी दो दोस्तों की है, जो लड़कियों को उठाते हैं और उनकी शादी करवाते हैं. इसी बीच उन्हें एक और लड़की उठाने काम मिलता है, जो एक चुड़ैल है. लेकिन इस बात का पता उन दोनों को तब चलता है, जब वह इसका अपहरण कर लेते हैं. फिल्म में राजकुमार राव और वरुण शर्मा के कॉमेडी सीन्स देखकर आप पेट पकड़कर हंसने लगेंगे.

Also Read:Raksha Bandhan पर ओटीटी की इन वेब सीरीज को Binge Watch करें

Also Read: OTT Adda: कंगना रनौत की ‘Emergency’ से पहले इन राजनितिक लीडर्स की बायोग्राफी को ओटीटी पर जरूर देखें

स्त्री

कहां देखें: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

निर्देशक: अमर कौशिक

स्त्री अमर कौशिक की निर्देशित साल 2018 की हॉरर- कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म के मुख्य किरदार राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर हैं. यह फिल्म स्त्री 2 का सीक्वल है. फिल्म की कहानी चंदेरी गांव और स्त्री के खौफ के इर्द गिर्द घूमती है

बरैली की बर्फी

कहां देखें: नेटफ्लिक्स, जी5

निर्देशक: अश्विन अय्यर तिवारी

बरैली की बर्फी साल 2017 में रिलीज हुई थी. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसके मुख्य किरदार कीर्ति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव हैं. राजकुमार राव ने फिल्म में आयुष्मान खुराना के दोस्त का किरदार निभाया है, जिसे कीर्ति के सामने बुरे बनने का नाटक करना है ताकि वह उससे शादी के लिए मन कर दे और आयुष्मान मौके पर चौका मार सके.
स्त्री

बहन होगी तेरी

कहां देखें: जी5

निर्देशक: अजय पन्नालाल

बहन होगी तेरी एक कॉमेडी फिल्म है, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म के मुख्य किरदार राजकुमार राव और श्रुति हसन हैं. फिल्म में गट्टू बाबू राजकुमार राव एक बेरोजगार यूपीएससी एस्पिरेंट है, जिसे पड़ोस की लड़की बिन्नी से प्यार हो जाता है.

शादी में जरूर आना

कहां देखें: जी5, यूट्यूब

निर्देशक: रत्ना सिंहा

साल 2017 में आई इस फिल्म में राजकुमार राव और कीर्ति खरबंदा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कहानी आरती शुक्ला और सत्येंद्र की है, जो एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं, लेकिन सत्येंद्र के घरवालों की शादी के बाद नौकरी न करने वाली बात पर वह अपनी शादी के दिन घर से भाग जाती हैं.

Entertainment Trending Videos


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular