Monday, December 16, 2024
HomeEntertainmentStree 2: अक्षय कुमार को हॉरर यूनिवर्स में मिलेगी सोलो फिल्म, लेखक...

Stree 2: अक्षय कुमार को हॉरर यूनिवर्स में मिलेगी सोलो फिल्म, लेखक निरेन भट्ट का बड़ा खुलासा

अक्षय कुमार की स्त्री 2 में एंट्री

Stree 2: अक्षय कुमार ने ‘स्त्री 2’ में अपने कैमियो से दर्शकों को चौंका दिया था. फिल्म के दूसरे पार्ट में उनकी खास रोल ने फिल्म को एक नया मोड़ दिया. उनकी एंट्री फिल्म के दूसरे हाफ में होती है, जहां वह एक अस्पताल के प्रमुख के रूप में दिखाई देते हैं. उनका किरदार ‘सरकटा’ के वंश का एकमात्र जीवित सदस्य है और केवल वही जानता है कि भूत को हमेशा के लिए कैसे हराया जा सकता है.

 अक्षय के लिए सोलो फिल्म की संभावना

हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘स्त्री 2’ के लेखक निरेन भट्ट ने अक्षय कुमार के किरदार के फ्यूचर के बारे में खुलासा किया. उन्होंने हिंट दिया कि अक्षय का किरदार सिर्फ एक साधारण कैमियो नहीं था, बल्कि फ्यूचर में इसे एक पूरी फिल्म के रूप में दिखाया जा सकता है. भट्ट ने कहा, “हमारे पास इस यूनिवर्स के हर छोटे-बड़े किरदार के लिए आइडियाज हैं. अक्षय का रोल किसी भी तरह से छोटा रोल नहीं है, बल्कि यह एक इंपोरेंट करैक्टर के रूप में उभर सकता है.

Akshay kumar in stree 2

Also read:Stree 2: स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान

Also read:Stree 2 की शूटिंग के समय का ये अनसुना सच, जो शायद ही किसी को पता हो

अक्षय की स्त्री 2 में एंट्री की कहानी

अक्षय कुमार की ‘स्त्री 2’ में एंट्री को लेकर निरेन भट्ट ने बताया कि यह डिसिशन अचानक से लिया गया था. उन्होंने बताया, हम अक्षय सर के साथ ‘स्काईफोर्स’ कर रहे थे और एक दिन अमर (फिल्म के निर्देशक) ने मुझे कहा कि इस सीन को अक्षय सर को पेश किया जाए. मैंने सोचा था कि यह रोल उनके लिए बहुत छोटा होगा, लेकिन उन्होंने इसे तुरंत स्वीकार कर लिया और कहा, ‘करूंगा बेटा क्यों नहीं करूंगा.’

स्त्री 2 की सफलता

स्त्री 2 की सफलता ने दर्शकों को और भी एक्साइटेड कर दिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी इंपोर्टेंट रोल्स  में हैं. फिल्म में वरुण धवन ने भेड़िया के रूप में एक कैमियो किया है, जो इस यूनिवर्स का एक और हिस्सा है. 

Also read:Stree 2: हॉरर यूनिवर्स की फिल्म के नाम बड़ा रिकॉर्ड, गदर 2 ओर एनिमल जैसी फिल्मों को छोड़ा पीछे



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular