Monday, October 21, 2024
HomeBusinessBudget: बजट के बाद बन जाएंगे यह स्टॉक रॉकेट, आज ही रख...

Budget: बजट के बाद बन जाएंगे यह स्टॉक रॉकेट, आज ही रख ले अपने पोर्टफोलियो में यह स्टॉक – Prabhat Khabar

Budget: सबकी निगाहें आने वाले तीसरी मोदी सरकार द्वारा लाए जा रहे केंद्रीय बजट पर है. मोदी सरकार के सत्ता में वापसी के बाद सभी की निगाहें आगामी बजट पर टिकी हुई है. यह बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट होगा. यह बजट जुलाई के आखिरी सप्ताह में पेश किए जाने की संभावना है. सूत्रों की माने तो मानसून सत्र के दौरान 23 -24 जुलाई के आसपास यह बजट पेश हो सकता है. मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. यह बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया जाएगा. यह लगातार निर्मला सीतारमण का अब तक सातवां बजट होगा. इससे पहले निर्मला सीतारमण ने अब तक वित्त मंत्री के रूप में अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान 6 बार बजट पेश किए हैं. बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में आमतौर पर हलचल देखी जाती है. क्योंकि लोग अनुमान लगाते है की सरकार की घोषणाओं का किन क्षेत्र पर असर डालेगा. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे शेयर लाए है जो बजट के बाद आपको अच्छा मुनाफा दिला सकता हैं. 

Also Read: बर्खास्त कर्मचारी से ज्वाइनिंग बोनस नहीं वसूलेगी Paytm, श्रम मंत्रालय से लगी फटकार

लार्सन एंड टूब्रो

एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले बजट में सरकार का ध्यान इंफ्रास्ट्रक्चर यानी बुनियादी ढांचे के विकास पर हो सकता है. जिससे इस क्षेत्र के मार्केट लीडर लार्सन एंड टर्बो को अच्छा मुनाफा मिल सकता है. सरकार ने फरवरी में हिंसा क्षेत्र पर खर्च को 10% बढ़कर 11 लाख करोड रुपए कर दिया था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरकार की तरफ से पूंजीगत व्यय के ऑर्डर मिलने का सिलसिला जारी रहेगा. जिससे कंपनी को कई नए आर्डर मिल सकते हैं. साथ ही साथ एलएनटीडी की सहायक कंपनी भी अच्छी प्रदर्शन दिखा सकते हैं. इसलिए निवेशक इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ सकते हैं. 

एचडीएफसी बैंक 

एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर में सबसे बड़ी बैंकों में से एक हैं. अगर प्राइवेट सेक्टर में सरकार पूंजीगत व्यय बढ़ाती है तो बैंकिंग और वित्त सेवा क्षेत्र के लिए मुनाफा दायक हो सकता है. हालांकि बैंक कभी बेंचमार्क से थोड़ा पीछे चल रहा है लेकिन इसमें अच्छी तेज आने की उम्मीद है. अगर इस बैंक की पहली तिमाही के रिजल्ट को देखें तो आने वाली मजबूती को दर्शाता है. अभी एचडीएफसी बैंक 1612.75 रुपए पर कारोबार कर रहा है.

बजट 2024 के लिए शेयरों की लिस्ट 

Stock CMP (Rs) Target Price Potential Upside
चंबल फर्टिलाइजर 534.3 700 31.00%
एस्कॉर्ट्स 4105.05 5500 33.98%
लार्सन एंड टूब्रो 3632 4500 23.89%
जुपिटर वैगन्स 723.65 900 24.37%
पीएफसी 549.75 700 27.33%
जेएसडब्ल्यू इंफ्रा 350.4 500 42.69%
कोल इंडिया 493.3 650 31.77%
एचएएल 5621.95 7000 24.51%
ग्रेविटा 1386.1 2000 44.29%
इरेडा 246.38 320 29.88%
हुडको 333.05 500 50.13%
Share List

Also Read: Share price: आज निवेशक किन शेयरों पर लगा सकते हैं दाव, लार्ज कैप कंपनियों में तेजी की उम्मीद


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular