Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessबजट भाषण सुनने को मजबूती से तैयार हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 264.33...

बजट भाषण सुनने को मजबूती से तैयार हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 264.33 अंक उछला

Stock Market: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मंगलवार 23 जुलाई 2024 को लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करेंगी. इससे पहले निर्मला सीतारमण का लंबा बजट भाषण सुनने के लिए घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ खुद को मजबूत कर लिया है. शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 264.33 अंक चढ़कर 80,766.41 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73.3 अंक की बढ़त के साथ 24,582.55 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में इन शेयरों में मजबूती

घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई में 30 शेयरों में सूचीबद्ध कंपनियों में नेशनल थर्मल पावर, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सनफार्मा, मारुति सुजुकी इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, इन्फोसिस, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर लाभ में रहे. इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और टाटा स्टील के शेयरों में नरमी का रुख रहा.

ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट को तोहफे में मिला प्राइवेट जेट और हेलीकॉप्टर, अनंत ने भी दिल खोलकर बांटा रिटर्न गिफ्ट

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई शेयर बाजारों में जापान के निक्केई और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में मजबूत रुख बना हुआ है. चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट देखी जा रही है. अमेरिका का डाऊ जोंस सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना 0.14 फीसदी बढ़त के साथ 2399.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. वैश्विक बाजारों में ब्रेंट क्रूड 0.33 फीसदी मजबूती के साथ 82.46 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Budget 2024: कैपिटल एक्सपेंडीचर बढ़ने और टैक्सेशन में अधिक स्टैंडर्डाइज नजरिये की उम्मीद


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular