Stock Market: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा के तहत नीतिगत ब्याज दरों (रेपो रेट) पर ऐलान किए जाने से पहले घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी आ गई. बाजार का कामकाज शुरू होते ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 162.05 अंक उछलकर 81,796.86 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 57.60 अंक की बढ़त के साथ 25,070.75 अंक पर अपने कामकाज की शुरुआत की.
बीएसई सेंसेक्स में टाटा मोटर्स टॉप गेनर
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 22 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनमें टाटा मोटर्स को सबसे अधिक मुनाफा होता दिखाई दे रहा है. इसका शेयर 2.05% की तेजी के साथ 938.75 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा, हरे निशान पर ट्रेड करने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, टीसीएस, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, पावरग्रिड, टाइटन, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक प्रमुख हैं.
नेस्ले इंडिया को सबसे अधिक नुकसान
वहीं, बीएसई सेंसेक्स की 8 कंपनियां लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं. इनमें सबसे अधिक नुकसान नेस्ले इंडिया को हुआ है. इसका शेयर 2.12% गिरकर 2526.85 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा, नुकसान में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और लार्सन एंड ट्रुबो शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: पैन कार्ड बढ़ा देगा टेंशन, पड़ जाएंगे लेने के देने… अगर आपने ऐसी की हरकत
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख
एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई और चीन के शंघाई कंपोजिट में बढ़त दिखाई दे रहा है. हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सपाट है. मंगलवार को यूरोपीय और अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.19% की कमजोरी के साथ 2,617.01 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.41% मजबूत होकर 77.49 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: हिंडनबर्ग रिसर्च का बड़ा खुलासा, बच्चों को अश्लील और हिंसा वाला कंटेंट परोस रहा गेमिंग प्लेटफॉर्म