Stock Market: धनतेरस के स्वागत में सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में तेजी देखी जा रही है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 251.38 अंक उछलकर 79,653.67 अंक पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 70.30 अंक की बढ़त के साथ 24,251.10 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 662.87 अंक का गोता लगाकर अपने रिकॉर्ड 80,000 के स्तर से फिसलकर 79,402.29 अंक और निफ्टी भी 218.60 अंक भारी गिरावट के साथ 24,180.80 अंक पर बंद हुए थे.
बीएसई के 11 और एनएसई के 1,495 शेयरों में तेजी
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 11 के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, एनएसई निफ्टी 50 की 2,388 कंपनियों में से 1,495 के शेयरों में बढ़त, 811 में गिरावट और 82 शेयरों में बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे हैं. बीएसई में आईसीआईसीआई का शेयर 2.60% के मुनाफे के साथ 1288.15 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में श्रीराम फाइनेंस का शेयर 5.58% उछलकर 3265.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. वहीं, बीएसई में लार्सन एंड ट्रुबो का शेयर 1.64% टूटकर 3273.35 रुपये और एनएसई में कोल इंडिया का शेयर 4.15% गिरावट के साथ 441.95 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस को बड़ा झटका, झारखंड प्रदेश के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा भाजपा में शामिल
एशियाई बाजारों में बढ़त का रुख
उधर, एशियाई बाजारों में भी बढ़त का रुख देखा जा रहा है. इनमें जापान के निक्केई 225, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट तेजी के साथ कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में कमजोरी बनी हुई है. शुक्रवार को यूरोपीय बाजार नरमी और अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 4.54% टूटकर 72.60 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: धनतेरस से पहले सोना फिर हुआ महंगा, चेक करें अपने शहर का दाम