Saturday, November 16, 2024
HomeBusinessStock Market: चुनावी नतीजों के बाद हाहाकार से उबरा बाजार

Stock Market: चुनावी नतीजों के बाद हाहाकार से उबरा बाजार

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार बुधवार को चुनावी नतीजों के बाद मचे हाहाकार उबर गया, तो बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2300 से अधिक अंकों की छलांग लगाई. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 735 से अधिक अंकों के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ. हालांकि, सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 948.83 अंक की बढ़त के साथ 73,027.88 अंक पर खुला था और दोपहर के कारोबार में 1,772.04 अंक उछलकर 73,851.09 अंक तक पहुंच गया था. कारोबार के अंत में यह 2,303.19 अंक की छलांग के साथ 74,382.24 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने भी सुबह के कामकाज में 247.1 मजबूत 22,131.60 अंक से अपने कारोबार की शुरुआत की और दोपहर के कारोबार में एनएसई निफ्टी 560.5 अंक चढ़कर 22,445 अंक के स्तर पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में यह 735.85 अंक के लाभ से 22,620.35 अंक पर बंद हुआ.

बाजार में चौतरफा बढ़त

चुनावी हाहाकार से उबरने के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा तेजी का रुख बना रहा. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में यह 2,303.19 अंक की बढ़त के साथ 74,382.24 अंक के स्तर पर पहुंच गया, तो एनएसई निफ्टी 735.85 अंक के लाभ से 22,620.35 अंक पर बंद हुआ. वहीं, कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी में भी करीब 2100 अंकों से अधिक की बढ़त देखी गई और वह 2,126 अंक की तेजी के साथ 49,054.6 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी मिडकैप में भी 2,115.90 अंकों की बढ़त देखी गई और यह कारोबार के अंत में 51,266.7 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

आदित्य बिड़ला फाइनेंस टॉप गेनर

शेयर बाजार की तेजी में सेंसेक्स में सूचीबद्ध जिन कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई, उनमें आदित्य बिड़ला फाइनेंस, वोडाफोन आइडिया, नाल्को, चंबल फर्टिलाइजर, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, एसबीआई, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इमामी, बीकाजी फूड्स, सन टीवी नेटवर्क, ईपीएल और अनुपम रसायन शामिल हैं. इसमें आदित्य बिड़ला फाइनेंस के शेयर बाजार के टॉप गेनर रहे. इसके अलावा, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में भी तेजी रही. हालांकि, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भारी लिवाली से बाजार में तेजी आई. वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी देखी गई, उनमें जयप्रकाश एसोसिएट्स, टेक्नो इलेक्ट्रिक और भारत डायनैमिक्स शामिल हैं.

और पढ़ें: दलबदलू नेताओं ने लहराया जीत का परचम, परनीत-सीता हारीं

एशिया के दूसरे बाजारों का कैसा रहा हाल

एशिया के दूसरे बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को बढ़त में रहा था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 77.61 डॉलर प्रति बैरल रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 12,436.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

और पढ़ें: घटक दलों पर निर्भरता से आर्थिक सुधारों में घटेगी सरकार की ताकत?


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular