Monday, November 18, 2024
HomeBusinessबड़ी गिरावट को रोकने लिए तैयार हो रहा Stock Market

बड़ी गिरावट को रोकने लिए तैयार हो रहा Stock Market

Stock Market Special Trading: आकस्मिक आपदा से निपटने के लिए शनिवार 18 मई 2024 को शुरू किए गए विशेष कारोबार के पहले सत्र में शेयर बाजार सफल हो गया. इस विशेष कारोबार के आयोजन का उद्देश्य बाजार में आने वाले आकस्मिक बड़ी गिरावट का सामना करने की तैयारियों को लेकर है. कारोबार की शुरुआत में बाजार सकारात्मक रुख के साथ खुला. बाजार का पहला विशेष सत्र सुबह 9.15 बजे शुरू हुआ और आधे घंटे का कारोबार करके 10 बजे बंद हो गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 129 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 74,047 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 50 43.05 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 22,509.15 पर पहुंच गया. वहीं, शुरुआती कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स दो-तिहाई फीसदी बढ़ गया, जबकि शुरुआती सत्र में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी बढ़ा.

पहले सत्र में सपाट होकर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी

इसके अलावा, विशेष कारोबार के पहले सत्र के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी सपाट होकर बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 42.60 अंक या 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 73,959.63 पर स्तर पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई का निफ्टी 15.80 अंक या 0.07 फीसदी बढ़कर 22,481.90 पर बंद हुआ. आधे घंटे के इस कारोबार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों के 2,239 शेयरों में तेजी दिखाई दी, जबकि 836 शेयरों में गिरावट आई. वहीं, 110 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं देखा गया.

विशेष कारोबार में एशियन पेंट टॉप गेनर

विशेष कारोबार में जिन कंपनियों के शेयर में तेजी दिखाई दी, उनमें एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलिवर, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड ट्रुबो, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, पावरग्रिड, एसबीआई, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा और विप्रो शामिल हैं. वहीं, इस विशेष कारोबार में जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें एक्सिसबैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, रिलायंस, सन फार्मा, टाइटन और अल्ट्रा सीमेंट शामिल हैं.

एक दिन में आप कितना गटक जाते हैं GST, पता है? नहीं तो पढ़िए

11.30 बजे सुबह होगा दूसरा सत्र

शेयर बाजार के विशेष कारोबारी सत्र को दो भागों में आधे-आधे घंटे के लिए आयोजित किया जा रहा है. इसका पहला सत्र प्राइमरी साइट से सुबह 9.15 बजे से सुबह 10 बजे तक और दूसरा सत्र आपदा बहाली साइट से सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया गया. विशेष सत्र के दौरान सभी प्रतिभूतियों पर वायदा-विकल्प उत्पाद उपलब्ध हैं. इनका अधिकतम मूल्य दायरा पांच फीसदी होगा. पहले से ही दो फीसदी या उससे कम मूल्य दायरे में मौजूद प्रतिभूतियां अपने संबंधित दायरे में उपलब्ध रहेंगी.

रिकॉर्ड हाई से डिस्को कर रही चांदी, डॉलर की डांट से टूट गया सोना


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular