Stock Market: अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों को लेकर होने वाले ऐलान से पहले शेयर बाजार सहम गया है. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसक्स करीब 131.43 अंक की गिरकर के साथ 82,948.23 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 41 अंक टूटकर 25,377.55 अंक पर पहुंच गया. मंगलवार को सेंसेक्स 230.66 अंक चढ़कर 83,310.32 अंक के नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया था. वहीं, एनएसई निफ्टी 60.05 अंक की बढ़त के साथ 25,478.60 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था.
टीसीएस को सबसे अधिक नुकसान
गिरावट भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में 19 शेयर नुकसान में रहे. इनमें सबसे अधिक नुकसान टीसीएस को हुआ. इसका शेयर करीब 3.49% गिरकर 4346.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इसके अलावा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, सनफार्मा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावरग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत कई कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. इसके अलावा, लाभ में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और लार्सन एंड ट्रुबो के शेयर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: ए राजा जी! नई वाली पंच की है जरूरत, दिखने में बहुत है खूबसूरत
एशियाई बाजारों में बढ़त
एशिया के दूसरे बाजारों में जापान का निक्केई225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा. हांगकांग में राष्ट्रीय अवकाश के कारण बाजार बंद रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा. अमेरिकी बाजारों में मंगलवार को मिला-जुला रुख था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.63% की गिरावट के साथ 72.50 डॉलर प्रति बैरल रहा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि मझोली कंपनियों के शेयरों का प्रदर्शन हल्का रहने के साथ घरेलू बाजार में कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली. फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक में नीतिगत दर में कटौती के निर्णय की उम्मीद से वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. बाजार नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की उम्मीद कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: SIP में 5500 रुपये जमा करने पर मिलेगा 1 करोड़ का महारिटर्न, जानें क्या है फॉर्मूला