Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessStock Market: एक बार फिर ऑल-टाइम हाई पर खुला बाजार

Stock Market: एक बार फिर ऑल-टाइम हाई पर खुला बाजार

Stock Market: चुनावी अनिश्चितता और मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार ने एक बार फिर ऑल-टाइम हाई के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 197.1 अंक चढ़कर अपने ऑल-टाइम हाई 75,607.49 अंक पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 52.40 अंक बढ़कर 23,009.50 पर पहुंचकर अपने कारोबार की शुरुआत की.

शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बाजार हुआ था बंद

पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 7.65 अंक यानी 0.01 प्रतिशत गिरकर 75,410.39 अंक पर बंद हुआ था. हालांकि, कारोबार के दौरान यह 218.46 अंक यानी 0.28 फीसदी बढ़कर 75,636.50 के अपने ऑल-टाइम हाई पर भी पहुंच गया था. कारोबार के दौरान निफ्टी 58.75 अंक यानी 0.25 फीसदी चढ़कर 23,026.40 के अपने सबसे ऊंचे शिखर पर पहुंच गया था, लेकिन बाद में बिकवाली के दबाव में यह 10.55 अंक यानी 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 22,957.10 अंक पर बंद हुआ.

टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयर

शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत में ग्लेनमार्क, टॉरेंट फार्मा, डिविस लैब्स, पावर फाइनेंस और गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों ने हरे निशान के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, बायोकॉन, अदाणी एंटरप्राइजेज, मनाप्पुरम फाइनेंस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रिक और सन टीवी नेटवर्क के शेयरों में गिरावट का रुख जारी है.’कारोबार की शुरुआत में ग्लेनमार्क, टॉरेंट फार्मा, डिविस लैब्स, पावर फाइनेंस और गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों ने हरे निशान के साथ अपने कारोबार की शुरुआत की. वहीं, बायोकॉन, अदाणी एंटरप्राइजेज, मनाप्पुरम फाइनेंस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भारत इलेक्ट्रिक और सन टीवी नेटवर्क के शेयरों में गिरावट का रुख जारी है.

बाकी बाजारों का क्या है हाल

वहीं, दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो अमेरिकी शेयर बाजार डाऊ जोंस में कमजोरी का रुख बना हुआ है. वहीं, एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान का निक्केई और हांगकांग का हैंगसेंग में बढ़त देखी जा रही है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रमुख अमेरिका में सोना मजबूती के साथ खुला है. अमेरिका में सोना 2,343.04 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा है. वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर इसने 250 रुपये की बढ़त के साथ 71,506 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की. अमेरिकी क्रूड ऑयल और ब्रेंट क्रूड में भी तेजी बनी हुई है. अमेरिकी क्रूड ऑयल 78.04 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रूड ने 82.36 डॉलर प्रति बैरल पर अपने कारोबार की शुरुआत की.

भारतपे और फोनपे ने आपस में सुलटाया ‘पे-पे’ का विवाद, लंबे अरसे से फंसा था पेंच

क्या कहते हैं बाजार विश्लेषक

बाजार विश्लेषकों का अनुमान है कि शेयर बाजार की यह तेजी कम समय तक के लिए जारी रहेगी. इसका कारण यह है कि लोकसभा चुनाव अपने समापन के करीब है और चौथी तिमाही के नतीजों का दौर समाप्त हो गया है. उनका कहना है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) की बिकवाली में मंदी को सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है. आरबीआई के बंपर लाभांश भुगतान से एफपीआई की बिक्री अस्थायी रूप से रुक सकती है, जिससे संभावित रूप से वित्त वर्ष 2025 का राजकोषीय घाटा कम हो सकता है.

दिल्ली-रांची में सोना सस्ता तो पटना में उड़ा रहा मौज, जानें क्या है ताजा भाव


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular