Stock Market: वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बावजूद शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार गुरुवार 24 अक्टूबर 2024 को एक बार फिर बढ़त के साथ खुला, लेकिन कुछ ही देर में धराशायी भी हो गया. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 177.84 अंक चढ़कर 80,259.82 अंक पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 45.15 अंक की बढ़त के साथ 24,480.65 अंक पर अपने कारोबार की शुरुआत की. हालांकि, बाजार की यह बढ़त अधिक देर तक बनी नहीं रह सकी और सिर्फ 15-20 मिनट में ही यह धराशायी हो गया. सुबह 10 बजे से पहले सेंसेक्स 107.72 अंक गिरकर 79,974.26 अंक पर और निफ्टी 34.50 अंक फिसलकर 24,401.00 अंक पर कारोबार कर रहा है.
हिंदुस्तान यूनिलीवर और हिंडाल्को को अधिक नुकसान
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 12 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. वहीं, एनएसई में 1942 कंपनियों में से 582 के शेयर लाल निशान पर, 1231 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 129 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. बीएसई में सबसे अधिक नुकसान हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ. इसका शेयर 5.32% टूटकर 2516.70 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई में हिंडाल्को का शेयर अधिक नुकसान में है. इसका शेयर 4.21% गिरकर 686.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
मुनाफे में बजाज के शेयर
इसके अलावा, बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच बीएसई-एनएसई में बजाज के दो शेयर मुनाफे में दिखाई दे रहे हैं. बीएसई में बजाज फाइनेंस मजबूत हुई है. इसका शेयर 1.49% की बढ़त के साथ 7101.95 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई में बजाज फिनसर्व का शेयर 1.04% की बढ़त के साथ 1757.80 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें: देश में घटने वाले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम? पेट्रोलिमय मंत्री ने कही बड़ी बात
एशियाई बाजारों में हाहाकार
एशिया के प्रमुख बाजारों में भी हाहाकार मचा हुआ है. शुरुआती कारोबार में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में भारी गिरावट देखी जा रही है. यूरोपीय और अमेरिकी बाजार बुधवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.25% टूटकर 75.90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था.
इसे भी पढ़ें: सिर्फ 6 दिनों में 10,000 तक महंगी हुई चांदी, 2,850 रुपये बढ़ा सोने का भाव, जानें असली रेट