Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessStock Market: रिकॉर्ड हाई से शेयर बाजार ने की शुरुआत

Stock Market: रिकॉर्ड हाई से शेयर बाजार ने की शुरुआत

Stock Market: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख की वजह से मंगलवार 18 जून 2024 को घरेलू शेयर बाजार ने रिकॉर्ड हाई के साथ अपने कामकाज की शुरुआत की. बाजार खुलने के साथ ही बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 191.15 अंक या 0.25 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 77,183.90 अंक के रिकॉर्ड हाई पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी करीब 60.10 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 22,525.70 अंकों के रिकॉर्ड स्तर पर अपने कामकाज की शुरुआत की. हालांकि, प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 242.54 अंक या 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 77,235.30 अंक पर खुला था. वहीं, निफ्टी भी 105.20 अंक या 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 22,570.80 अंक पर पहुंच गया. शुक्रवार 14 जुलाई 2024 को सेंसेक्स 181.87 अंक या 0.24 फीसदी चढ़कर 76,992.77 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 66.70 अंक या 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 23,465.60 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

टॉप गेनर-लूजर शेयर

सोमवार को बकरीद की छुट्टी के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार के कामकाज की शुरुआत के साथ ही सेंसेक्स में सूचीबद्ध जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, उनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, मदरसन, विप्रो, ओरैकल फिन सर्विस, वोल्टास, जीएमआर एयरपोर्ट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन कंपनी, इन्फोसिस, केनरा बैंक, श्रीराम फाइनांस, टाटा पावर, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और वेदांता शामिल हैं. इसके अलावा, जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी का रुख देखा गया, उनमें जायडस लाइफ, एल्कम लैब, कमिंस, मारुति-सुजुकी इंडिया, बायोकॉन, डॉ रेड्डी लैब्स, एलएंडटी फाइनांस, टीवीएस मोटर, डिविस लैब्स, मैक्स फाइनांस, अरबिंदो फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनांशियल और हिंद कॉपर आदि शामिल हैं.

और पढ़ें: इक्सिगो का आईपीओ शेयर बाजार में आज होगा लिस्ट

बाकी के बाजारों का हाल

इसके अलावा, दुनिया के दूसरे बाजारों की बात की जाए, तो एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में तेजी का रुख बना हुआ है. अमेरिका का डाऊ जोंस भी सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था. वैश्विक बाजारों में सोना बढ़त के साथ 2,323.66 डॉलर प्रति औंस और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में यह 210 रुपये की मजबूती के साथ 71,658 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल कमजोर होकर 80.27 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड भी गिरावट के साथ 84.09 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बना है.

और पढ़ें: PM Kisan की 17वीं किस्त का पैसा आज जारी करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, ऐसे चेक करें अकाउंट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular