Stock Market: विदेशी निवेशकों की बिकवाली के तूफान से शेयर बाजार में हाहाकार मचा हुआ है. इसी का नतीजा है कि शुक्रवार 25 अक्टूबर 2024 को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 662.87 अंक का गोता लगाकर अपने रिकॉर्ड 80,000 के स्तर से फिसलकर 79,402.29 अंक के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 218.60 अंक की भारी गिरावट के साथ 24,180.80 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स-निफ्टी पिछले पांच दिनों से लगातार गिरते ही चले जा रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 16.82 अंक की गिरावट के साथ 80,065.16 अंक और निफ्टी 36.10 अंक फिसलकर 24,399.40 अंक पर बंद हुए थे.
बीएसई-एनएसई में धड़ाधड़ गिरे कंपनियों के शेयर
शेयर बाजार में बिकवाली का जोर इतना अधिक रहा कि बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 21 और एनएसई की 40 में से 35 कंपनियों के शेयर धड़ाधड़ गिरकर बंद हुए. बीएसई-एनएसई में इंडसइंड बैंक को सबसे अधिक नुकसान हुआ. बीएसई में इसका शेयर 18.56% टूटकर 1041.55 रुपये और एनएसई में 9.78% गिरकर 1154.90 रुपये पर बंद हुआ. इसके अलावा, एनएसई में हीरो मोटोकॉर्प, श्रीराम फाइनेंस, लार्सन एंड ट्रुबो और बजाज ऑटो को सबसे अधिक नुकसान हुआ.
बीएसई-एनएसई में आईटीसी को सबसे अधिक मुनाफा
बिकवाली के इस दौर में बीएसई-एनएसई की कुछ कंपनियों के शेयरों ने लाभ भी कमाए. इसमें आईटीसी को दोनों सूचकांकों में सबसे अधिक मुनाफा हुआ. बीएसई में इसका शेयर 2.17% मजबूत होकर 482.10 रुपये और एनएसई में 1.38% बढ़कर 478 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई में लाभ में रहने वाले अन्य कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा और टाटा मोटर्स शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने 30 साल पुराने म्यूचुअल फंड में किया है निवेश, जानें कितना मिलता है रिटर्न
बिकवाली के दबाव में टूट गया निफ्टी
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रुपक डे के अनुसार, बिकवाली के दबाव में एनएसई 24,350 अंक के स्तर से फिसल गया. उन्होंने कहा कि बाजार की भावना बेहद कमजोर दिखाई दे रही है, जिसमें पुलबैक होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि निकट अवधि का समर्थन 24000 पर रखा गया है. इस स्तर से नीचे आने पर निफ्टी में गिरावट आ सकती है.
इसे भी पढ़ें: अमिताभ-अभिषेक बच्चन के पास मुंबई में कुल कितने अपार्टमेंट्स? जानकर चौंक जाएंगे आप
एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख
एशिया के प्रमुख बाजारों में मिलाजुला रुख रहा. जापान के निक्केई 225 गिरकर बंद हुआ, जबकि हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में मजबूत रुख रहा. यूरोपीय बाजार गिरावट और अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.78% बढ़कर 74.96 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.
इसे भी पढ़ें: रतन टाटा के वसीयतनामे का खुलासा, पैट डॉग टीटो और शांतनु नायडू के नाम छोड़ गए दौलत