Thursday, November 7, 2024
HomeBusinessStock Market: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स में 836 अंकों की गिरावट...

Stock Market: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स में 836 अंकों की गिरावट पर बंद

Stock Market: दो दिनों की तेजी के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट आई, जिसमें सेंसेक्स 836 अंकों की गिरावट के साथ 79,541.79 पर बंद हुआ. यह गिरावट अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर निर्णय से पहले निवेशकों की सतर्कता के चलते आई. ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 958 अंकों की गिरावट के साथ 79,419.34 का निचला स्तर भी छू लिया. निफ्टी भी 284.70 अंकों की गिरावट के साथ 24,199.35 पर आ गया.

Also Read: Satellite Spectrum: एलन मस्क की Starlink के लिए राहत भरी खबर,नहीं होगी स्पेक्ट्रम की नीलामी

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा और एशियन पेंट्स के शेयरों में हुई जबकि सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के शेयर में मामूली बढ़त दर्ज हुई. विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली से बाजार पर दबाव बना हुआ है. बुधवार को एफआईआई ने 4,445.59 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की थी.

एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख देखने को मिला जिसमें दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही जबकि जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुआ. यूरोपीय बाजारों ने सकारात्मक रुख दिखाया जबकि अमेरिकी बाजार बुधवार को मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए थे.

Also Read : Success Story: मिलिए भारत की सबसे अमीर महिला यूट्यूबर से, जिन्होंने 54 की उम्र में शुरुआत की यात्रा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular