Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessStock market ने नरेंद्र मोदी को दी 16 तोपों की सलामी

Stock market ने नरेंद्र मोदी को दी 16 तोपों की सलामी

Stock Market: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल के नेता चुने जाने पर घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार 7 अप्रैल 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 16 तोपों की सलामी दी है. इसी के साथ बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,618.85 अंक बढ़त के साथ 76,693.36 अंक चढ़कर अब तक के सबसे ऊंचे शिखर पर पहुंचकर परचम लहरा रहा है. इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी करीब 468.75 के उछाल के साथ 23,290.15 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंचकर बंद हुआ.

दोपहर के कारोबार में 1,720 अंक तक पहुंचा सेंसेक्स

दोपहर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर अनुमान बढ़ाकर 7.2 फीसदी करने से उत्साहित होकर शुक्रवार को कारोबार के दौरान 1,720 अंक से अधिक उछलकर अपने रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1,720.8 अंक उछलकर 76,795.31 अंक पर पहुंच गया, जो कारोबारी सत्र का इसका अबतक का उच्चतम स्तर है. एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 498.8 अंक बढ़कर 23,320.20 अंक के मुकाम पर पहुंच गया.

इन शेयरों में बनी रही तेजी

सेंसेक्स में सूचीबद्ध जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई, उनमें एलएंडटी फाइनांस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रैमको सीमेंट्स, वोडाफोन आइडिया, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और सेल शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी देखी गई, उनमें मेट्रोपोलिस, ग्लेनमार्क, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और पेज इंडस्ट्रीज शामिल हैं.

और पढ़ें: आने वाले हैं PM Kisan की 17वीं किस्त के पैसे, अभी करा लें ई-केवाईसी

दूसरे बाजारों का हाल

वहीं, दुनिया के दूसरे बाजारों की बात की जाए, अमेरिका का डाऊ जोंस कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. लंदन के एफटीएसई में भी कमजोरी का रुख बना हुआ है. वैश्विक बाजारों में सोना 1.81 फीसदी टूटकर 2,333.37 डॉलर प्रति औंस और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में 1,095 रुपये की कमजोरी के साथ 72,036 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 0.54 फीसदी तेजी के साथ 75.95 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड भी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 80.28 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया.

और पढ़ें: ब्रिटेन से 100 टन सोना वापस लाने पर कोई और मतलब न निकाला जाए, आरबीआई गवर्नर ने कही ये बात


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular