Monday, November 18, 2024
HomeBusinessलो, फिर गिर गया Stock Market! ऊंचाई से फिसले सेंसेक्स-निफ्टी

लो, फिर गिर गया Stock Market! ऊंचाई से फिसले सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में सुबह के कारोबार में बढ़त और आखिर में गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. चालू सप्ताह में लगातार दूसरे दिन कारोबार के आखिर में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को कारोबार आखिर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन 220.05 अंक फिसलकर 75,170.45 पर आ गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 44.30 अंक घटकर 22,888.15 पर बंद हुआ. इससे पहले, मंगलवार की मंगलवार की सुबह में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 144 अंक की बढ़त के साथ 75,542 अंक पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी ने 47 अंक की मजबूती के साथ 22979 अंक के स्तर से कामकाज की शुरुआत की. इस हफ्ते यह लगातार दूसरा दिन है, जब सुबह के कारोबार में ये दोनों सूचकांक मजबूती के साथ खुलते हैं और कारोबार के आखिर में गिर जाते हैं.

नफा-नुकसान वाले शेयर

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में सन टीवी नेटवर्क, ग्लेनमार्क, कोरोमंडल इंटरनेशनल, डिविस लैब्स, एचडीएफसी बैंक और एक्साइड इंडिया के शेयर लाभ के साथ बंद हुए. वहीं, वोडाफोन आइडिया, इन्फो एज, डीएलएफ, सेल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, नाल्को, पीएनबी और जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर में नुकसान में रहे.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट

शेयर बाजार के निवेशकों को छोटी और लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनियों में विप्रो लिमिटेड, एचसीएल टेक, अशोक लीलैंड, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. वहीं, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, ओएनजीसी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इरकॉन इंटरनेशनल और इंजीनियर्स इंडिया के शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई है. मंगलवार को अदाणी ग्रुप की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में कमजोरी रही.

LIC ने 2023-24 के लिए डिविडेंड का किया ऐलान, चौथी तिमाही में दो फीसदी बढ़ा मुनाफा

दुनिया के दूसरे बाजारों का हाल

दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो अमेरिका का डाऊ जोंस और लंदन के फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज (एफटीएसई) में गिरावट देखी गई. वहीं, एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए. यूरोपीय बाजारों में मिला-जुल रुख रहा. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 83.21 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 541.22 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची.

शुरुआती कारोबार में लगातार दूसरे दिन बाजार तेज, सेंसेक्स-निफ्टी ने लगाया जोर


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular