Stock Market: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी फंडों की निकासी की वजह से सोमवार 24 जून 2024 को कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन शेयर बाजार धड़ाम हो गया. शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफा काटा, जिससे बाजार नीचे आया. शुरुआती कारोबार में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 463.96 अंक गिरकर 76,745.94 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 149.6 अंक टूटकर 23,351.50 अंक पर कारोबार कर रहा था.
टॉप गेनर शेयर
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर नुकसान में थे. वहीं, सन फार्मा, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.
दूसरे बाजारों का हाल
दुनिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे. जापान का निक्केई लाभ में था. शुक्रवार को ज्यादातर अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,790.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
और पढ़ें: अरहर-चना दाल में नहीं लगेगा जमाखोरी का तड़का, सरकार ने लगा दी स्टोरेज सीमा की लगाम
3 कंपनियों का मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे में से तीन कंपनियों के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 1,06,125.98 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को सबसे अधिक फायदा हुआ. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 217.13 अंक या 0.28 फीसदी चढ़ गया. पिछले सप्ताह जहां एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस के मार्केट कैप में उछाल आया, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी), हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के मार्केट कैप में गिरावट आई. इन कंपनियों की बाजार हैसियत सामूहिक रूप से 1,01,769.1 करोड़ रुपये घट गई.
और पढ़ें: FPI ने चुनाव के बाद किया मजबूत वापसी, 21 जून तक शेयरों में 12,170 करोड़ रुपये का निवेश