Stock Market: ऑटो और एफएमसीजी कंपनियों के स्टॉक्स में तेज गिरावट की वजह से गुरुवार 17 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार धराशायी हो गया. हालांकि, सुबह के कारोबार में यह बढ़त के साथ खुला था, लेकिन आधे घंटे के अंदर ही गिरावट शुरू हो गई. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 494.75 अंक या 0.61% गिरकर 81,006.61 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 221.45 अंक या 0.89% बड़ी गिरावट के साथ 24,749.85 अंक के स्तर पर पहुंच गया. बुधवार को सेंसेक्स 318.76 अंक कमजोर होकर 81,501.36 अंक और 86.05 अंक की गिरावट के साथ 24,971.30 अंक पर बंद हुए थे.
बीएसई-एनएसई में जोरदार गिरावट
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में बीएसई में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 21 के शेयर टूटकर और 9 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं एनएसई के निफ्टी के 2842 शेयरों में 2047 टूट गए, 721 में बढ़त रही और 74 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. बीएसई के जिन शेयरों में गिरावट आई, उनमें नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील और टाइटन शामिल हैं. एनएसई में बजाज ऑटो, श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर तेज गिरावट के साथ बंद हुए.
बीएसई-एनएसई के इन शेयरों में बढ़त
वहीं, बीएसई और एनएसई में कुछ शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. बीएसई में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, लार्सन एंड ट्रुबो, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और इंडसइंड बैंक शामिल हैं. वहीं, एनएसई में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, लार्सन एंड ट्रुबो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर मजबूत होकर बंद हुए.
इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का 37 लाख शेयरधारकों को तोहफा, दिवाली से पहले मिलेगा रिलायंस इंडस्ट्रीज का बोनस शेयर
एशियाई बाजारों का हाल
एशिया के प्रमुख बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्केई225, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट के साथ बंद हुए. यूरोप के बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. बुधवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक दायरे में बंद हुए थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत चढ़कर 74.42 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ने पर कितनी बढ़ेगी सैलरी? ऐसे जानें पूरा कैलकुलेशन