Stock Market: वैश्विक बाजारों में आई तेज गिरावट की वजह से कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 2 अगस्त 2024 को घरेलू शेयर बाजार धराशायी हो गया. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 885.60 अंक या 1.08 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 80,981.95 अंक पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 293.20 अंक या 1.17 फीसदी फिसलकर 24,717.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 708 अंक गिरकर 81,158.99 अंक पर खुला था, जबकि निफ्टी भी 221 अंकों गिर गया था.
सेंसेक्स के 25 शेयर नुकसान में
घरेलू शेयर बाजार के कारोबार के आखिरी में सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से करीब 25 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. इनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, लार्सन एंड ट्रुबो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक शामिल हैं. इनमें मारुति सुजुकी के शेयर सबसे अधिक 4.63 फीसदी तक गिर गए. वहीं, इंडसइंड बैंक के शेयर में करीब 1.06 फीसदी तक नुकसान हुआ. जिन पांच कंपनियों के शेयर मुनाफे में रहे, उनमें एचडीएफसी बैंक, सनफार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: गोल्ड लोन पर बोल्ड इंटरेस्ट, 10 तरह के चार्ज
वैश्विक बाजार ध्वस्त
गिरावट के इस दौर में दुनिया के तमाम बाजार ध्वस्त नजर आ रहे हैं. एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 5.81 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 2.08 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में 3.65 फीसदी और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.92 फीसदी की जोरदार गिरावट दर्ज की गई. अमेरिका का डाऊ जोंस 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 2,463.95 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड मामूली मजबूती के साथ 79.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: UPI: डिजिटल ट्रांजैक्शन में यूपीआई ने बनाया रिकॉर्ड, जुलाई में 20640000000000 रुपये ट्रांसफर