Stock Market Close: सोमवार दिसंबर 2024 को घरेलू शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 200.66 अंक या 0.25% गिरकर 81,508.46 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी भी 58.80 अंक या 0.24% फिसलकर 24,619.00 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 56.74 अंक या 0.07% गिरकर 81,709.12 अंक और एनएसई निफ्टी भी 30.60 अंक या 0.12% फिसलकर 24,677.80 अंक पर बंद हुए थे.
हिंदुस्तान यूनिलीवर को सबसे अधिक नुकसान
शेयर बाजार के कारोबार के आखिर में बीएसई सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 16 शेयर नुकसान और 14 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. इनमें सबसे अधिक नुकसान हिंदुस्तान यूनिलीवर को हुआ. इसका शेयर 3.37% टूटकर 2400.45 रुपये पर पहुंच गया. वहीं, लार्सन एंड ट्रुबो का शेयर 2.12% की बढ़त के साथ 3947.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. एनएसई की 2931 शेयरों में से 1540 हरे निशान और 1313 लाल निशान पर बंद हुए, जबकि 78 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें: राजीव बजाज ने उठाए इलेक्ट्रिक वाहनों पर सवाल, क्या CNG है भविष्य?
एशिया के दूसरे बाजारों में मिलाजुला रुख
एशिया के दूसरे बाजारों की बात की जाए, तो जापान के निक्केई 225 और हांगकांग के हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट का रुख रहा. यूरोपीय बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में सकारात्मक रुख के साथ बंद हुआ था. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.04% की नरमी के साथ 71.09 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: Aadhar Card Free Update: आधार कार्ड मुफ्त अपडेट का आखिरी मौका जल्द होगा खत्म, आज ही करें सुधार
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.