Stock Market: वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख की वजह से सोमवार 9 सितंबर 2024 को शुरुआती कारोबार में जोरदार गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 390.05 अंक या 0.48% चढ़कर 81,573.98 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 84.25 अंक या 0.34% मजबूत होकर 24,936.40 अंक के स्तर पर पहुंच गया. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 228.98 अंक या 0.28% की जोरदार गिरावट के साथ 80,954.95 अंक और निफ्टी भी 28.75 अंक या 0.12% फिसलकर 24,823.40 अंक पर खुले थे.
हिंदुस्तान यूनिलीवर को सबसे अधिक मुनाफा
शेयर बाजार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 16 शेयर मजबूत हुए. इनमें सबसे अधिक मुनाफा हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर को हुआ. कारोबार के आखिर में उसका शेयर 2.95% मजबूत होकर 2922.10 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील और लार्सन एंड ट्रुबो के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए.
टेक महिंद्रा को सबसे अधिक नुकसान
इसके साथ ही बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों में 14 के शेयर नुकसान में रहे. इनमें सबसे अधिक नुकसान टेक महिंद्रा के शेयर को हुआ. इसका शेयर 2.68% टूटकर 1579.95 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, पावरग्रिड, टाइटन, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सनफार्मा, मारुति सजुकी इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट्स और भारती एयरटेल के शेयर भी टूट गए.
इसे भी पढ़ें: SIP से करनी है करोड़ों की कमाई तो जानना होगा फॉर्मूला, वरना नुकसान गारंटीड
एशियाई बाजार भी नुकसान में
एशिया के प्रमुख बाजारों में दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, जापान के निक्केई225, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग भी नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान में रहे थे. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 1.13% चढ़कर 71.84 डॉलर प्रति बैरल रहा.
इसे भी पढ़ें: टाटा-अंबानी नहीं… भारत का यह इकलौता शख्स बना ट्रेन का मालिक