Stock Market: वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख की वजह से मंगलवार 30 जुलाई 2024 को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 99.56 अंक या 0.12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 81,455.40 पर बंद हुआ. इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 21.20 अंक या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 24,857.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया. सुबह के कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 67 अंक चढ़कर 81,423.53 अंक पर खुला था. वहीं, 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) ने भी मामूली 25 अंकों की बढ़त के साथ 24,861.35 अंक के स्तर पर अपने कामकाज की शुरुआत की थी.
लाभ में रहे सेंसेक्स के 16 शेयर
कारोबार के दौरान सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों के शेयरों में से 16 लाभ में रहे, जबकि 14 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. जिन कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई, उनमें टाटा मोटर्स, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, टाइटन, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एलएंडटी, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं. वहीं, जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही, उनमें एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और सनफार्मा शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: पुरानी कर व्यवस्था क्यों खत्म करना चाहती है सरकार? असली कारण बता रहे हैं गिरीश आहूजा
एशिया के प्रमुख बाजारों में नरम रुख
एशिया के प्रमुख बाजारों में नरम रुख दिखाई दिया. जापान के निक्केई में बढ़त देखी गई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी, हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट में गिरावट दर्ज किया गया. अमेरिका का डाऊ जोंस मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बैंक फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक शुरू होनी है, जिसमें ब्याज दर, महंगाई और रोजगार के आंकड़ों की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद इन आंकड़ों की घोषणा की जाएगी. दुनिया भर के बाजारों की नजर फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसलों टिकी हुई है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 79.59 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें: नैनो यूरिया से किसानों की बढ़ती है आमदनी, खेती पर खर्च होता है कम?