Stock Market Close: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 12 दिसंबर 2024 को जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 236.18 अंक या -0.29% का गोता लगाकर 81,289.96 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 93.10 अंक की जोरदार 0.35% फिसलकर 24,548.70 अंक पर पहुंच गया.
बीएसई में 18 शेयर धराशायी
बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 12 शेयर बढ़त और 18 शेयर नरमी के साथ बंद हुए. इसमें एनटीपीसी के शेयर को सबसे अधिक घाटा हुआ, जबकि टेक महिंद्रा का शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहा. गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड ट्रुबो, एशियन पेंट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से शामिल हैं.
एनएसई में एनटीपीसी को सबसे अधिक नुकसान
एनएसई के 2873 शेयरों में से 896 हरे निशान और 1904 शेयर लाल निशान पर रहे, जबकि 73 शेयरों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. इनमें एनटीपीसी को सबसे अधिक नुकसान हुआ. एनएसई में टूटने वाले दूसरे शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोल इंडिया, हीरो मोटर्स और बीपीसीएल शामिल हैं.
रुपये की कमजोर और सीपीआई आंकड़ों से गिरा शेयर बाजार
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर के अनुसार, “घरेलू सीपीआई आंकड़ों और कमजोर होते रुपये से पहले बाजार सीमित दायरे में रहा. हालांकि, मुद्रास्फीति में गिरावट की उम्मीद है, लेकिन निवेशक सब्जियों की कीमतों पर कड़ी नजर रख रहे हैं. यह भविष्य की ब्याज दरों की दिशा तय करेगी. इस बीच, अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के उम्मीदों के मुताबिक रहने के बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स एक नए उच्च स्तर पर पहुंच गया, जिससे अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ गई है.”
इसे भी पढ़ें: AI से खेती करके करोड़ों कमाएंगे किसान, सरकार ने बनाया तगड़ा प्लान
एशिया के दूसरे बाजारों में बढ़त
एशिया के दूसरे बाजारों की बात करें, तो जापान के निक्केई 225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट मजबूत हुए. यूरोपीय बाजार और अमेरिकी बाजारों में बढ़त का रुख बना हुआ है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.08% उछलकर 73.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: यूपीआई का हो गया कायाकल्प, बढ़ गया पेमेंट लिमिट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.