Stock Market: वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच गुरुवार 1 अगस्त 2024 को शुरुआती कारोबार में ही घरेलू शेयर बाजार गुलजार हो गया. कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 304 अंक उछलकर पहली बार 82,000 के स्तर को पार कर गया. इसके साथ ही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 108 अंकों की बढ़त के साथ पहली बार रिकॉर्ड 25,000 के स्तर के पार पहुंच गया.
सेंसेक्स के 19 शेयरों में बढ़त
घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों के शेयरों में से 19 के शेयरों में बढ़त का रुख जारी है. इन शेयरों में पावरग्रिड, मारुति सुजुकी, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक शामिल हैं. वहीं, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, सनफार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा आदि के शेयरों में नरमी का रुख बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: LPG Gas: आज से दिल्ली से लेकर चेन्नई तक एलपीजी सिलेंडर हो गया महंगा
एशियाई बाजारों में गिरावट का दौर
एशिया महादेश के प्रमुख बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे. वहीं, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायेद में रहा. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 2.26% की बढ़त के साथ 80.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,462.36 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.
ये भी पढ़ें: आज से जूता-चप्पल पहनना महंगा, बीआईएस ने बदला नियम
ये भी पढ़ें: Bank Holiday: अगस्त में 13 दिन बैंकों में रहेगी छुट्टी, आज से ही तय कर लें अपना प्लान