Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessStock Market: उम्मीद से लबरेज बाजार ने फिर लगाया जोर

Stock Market: उम्मीद से लबरेज बाजार ने फिर लगाया जोर

Stock Market Intraday Trading: 18वीं लोकसभा में भाजपा नीत एनडीए सरकार के गठन की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार ने बुधवार 5 जून 2024 को तेजी के कामकाज की शुरुआत की. आशावादी रुख के साथ दोपहर के कारोबार में जोर लगा दिया और सौदों में भारी उछाल आ गया. मंगलवार की भारी गिरावट के बाद जोरदार वापसी करते हुए 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स दोपहर के कारोबार में 1,772.04 अंक उछलकर 73,851.09 अंक पर पहुंच गया. वहीं एनएसई निफ्टी 560.5 अंक चढ़कर 22,445 अंक पर कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 12,436.22 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.

तीसरी बार सरकार बनाते नजर आ रहे नरेंद्र मोदी

18वीं लोकसभा के चुनाव परिणाम में किसी भी राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को उम्मीद से कम बहुमत मिलने से मंगलवार को बाजारों में भारी गिरावट आई थी, लेकिन बुधवार को निवेशकों में एनडीए की सरकार बनने की उम्मीद एक बार फिर जगी है. भारत निर्वाचन आयोग ने देश के 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इसमें भाजपा को 240 और कांग्रेस को 99 सीट पर जीत मिली है. वहीं, टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू के नीतीश कुमार किंगमेकर के तौर पर उभरकर सामने आए हैं. भाजपा नीत एनडीए को लोकसभा में बहुमत मिल गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाते नजर आ रहे हैं.

महिंद्रा एंड महिंद्रा को सबसे अधिक मुनाफा

निवेशकों की इस अवधारणा के बीच बाजार में जोरदार उछाल देखा जा रहा है. सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और नेस्ले के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई. लार्सन एंड टुब्रो, पावर ग्रिड और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ.

शेयर बाजार में जारी रह सकती है मुनाफावसूली

दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे. अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 77.49 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

अप्रत्याशित चुनावी नतीजों के खौफ से उबरा बाजार, 948.83 अंक पर उछला सेंसेक्स


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular