Monday, November 18, 2024
HomeEntertainmentStar kids: मम्मी-पापा की परफेक्ट कार्बन कॉपी हैं बॉलीवुड के ये स्टार...

Star kids: मम्मी-पापा की परफेक्ट कार्बन कॉपी हैं बॉलीवुड के ये स्टार किड्स

बॉलीवुड के स्टार किड्स सिर्फ अपनी स्टार पावर ही नहीं, बल्कि अपने माता-पिता की हूबहू छवि के लिए भी मशहूर है. चाहे वह आलिया भट्ट की बेटी राहा हो या करीना कपूर खान के बेटे तैमूर और जेह, ये छोटे सितारे बिल्कुल अपने सुपरस्टार मम्मी-पापा की तरह दिखते हैं. आइए जानते हैं इन क्यूट और चार्मिंग स्टार किड्स के बारे में जो अपने माता-पिता की परफेक्ट कार्बन कॉपी हैं.

राहा कपूर

राहा कपूर, पापा रणबीर कपूर की राजकुमारी, लेकिन यह स्टार किड बिल्कुल अपनी मम्मी आलिया भट्ट की तरह दिखती है.हाल ही में एक कैंडिड तस्वीर वायरल हुई जिसमें आलिया और उनकी मिनी-मी राहा को देखकर फैन्स खुश हो गए.

तैमूर अली खान

पटौदी परिवार के जीन कितने स्ट्रॉन्ग हैं, इसका सबूत इब्राहिम अली खान है, जो बिल्कुल अपने पापा सैफ अली खान की जवानी के दिनों की तरह दिखता है. सैफ के दो मिनी-मी हैं, और यहां बात हो रही है तैमूर की, जो करीना कपूर खान के बड़े बेटे हैं और सैफ की तरह ही दिखते हैं.

Also read:July 2024 Upcoming Movies: क्या अक्षय कुमार-अजय देवगन के नाम होगा जुलाई का महीना, Deadpool and Wolverine के लिए हो जाए तैयार

Also read:स्टार किड्स का पॉडकास्ट में धमाल: नव्या नंदा से अरहान खान तक पॉडकास्ट में मचा रहे धूम, हो रहे पॉपुलर

जहांगीर अली खान

करीना और सैफ के छोटे बेटे जहांगीर अली खान उर्फ जेह का चेहरा दिखने से पहले ही बेबो ने घोषणा की थी कि वह बिल्कुल उनकी तरह दिखता है. जब उनका चेहरा सामने आया, तो सबने यही कहा कि वह बिल्कुल बेबो की कॉपी है. पिछले साल ‘कॉफी विद करण’ पर करीना ने बताया था कि जेह उनकी तरह ‘तूफान मेल’ है, जबकि तैमूर शांत है.

मालती मैरी चोपड़ा जोनस

प्रियंका चोपड़ा जोनस और उनकी बेटी मालती मैरी एक-दूसरे से अलग नहीं होतीं. वे इंटरनेट पर हमेशा मां-बेटी के गोल्स सेट करती हैं. लेकिन मालती की शक्ल अपने पापा निक जोनस से मिलती है. फैन्स अक्सर मालती और निक को ट्विन्स कहते हैं.

अबराम खान

सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि खुद शाहरुख खान भी मानते हैं कि उनका सबसे छोटा बेटा अबराम खान उनकी मिनी-मी है.2019 में एक प्यारा पोस्ट शेयर करते हुए, बॉलीवुड के बादशाह ने ट्वीट किया था, “आप अपनी पर्सनैलिटी को तब तक नहीं समझ सकते जब तक आपके पास एक मिनी मी ना हो जो आपकी तरह ही एक्ट करता हो.”

तो ये थे कुछ ऐसे स्टार किड्स जो अपने मम्मी-पापा की परफेक्ट कार्बन कॉपी हैं और जिन्होंने सबका दिल जीत लिया है.

Also read:सुहाना से लेकर अनन्या पांडे तक कर चुके हैं इस प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ाई, फीस जानकर चौंक जाएंगे आप


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular