Saturday, November 16, 2024
HomeSportsSports News : जानिए पूर्व में कहां हुए हैं पैरालिंपिक गेम्स

Sports News : जानिए पूर्व में कहां हुए हैं पैरालिंपिक गेम्स

Sports News : ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक खेलों की समाप्ति के बाद खेल प्रेमियों के लिए पैरालिंपिक खेलों का रोमांच शुरू हो चुका है. ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक की तरह ही इन खेलों का आयोजन भी पेरिस में ही हो रहा है. यह सत्रहवां ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक है. जानते हैं इससे पूर्व कहां-कहां हो चुका है पैरा खेलों के इस महाकुंभ के आयोजन और अगला कहां होने वाला है. इसके साथ ही जानते हैं पैरा खेल प्रतियोगिता से जुड़ी अन्य जानकारियाें के बारे में भी…

इन शहरों में हो चुके हैं पैरालिंपिक खेलों के आयोजन

वर्ष 1960 में पैरालिंपिक खेलों के शुरुआत के साथ अब तक 16 ग्रीष्मकालीन खेलों के आयोजन 17 शहरों में हो चुके हैं. सत्रहवें का आयोजन पेरिस में चल रहा है. जबकि 14 शीतकालीन पैरालिंपिक खेल 14 शहरों में आयोजित हो चुके हैं. ग्रीष्मकालीन ओलिंपिक की बात करें, तो अब तक 1960 (रोम), 1964 (टोक्यो), 1968 (तेल अवीव), 1972 (हेडेल्बर्ग), 1976 (टोरंटो), 1980 (गेलो व अर्नहेम), 1984 (न्यूयॉर्क व स्टोक मैंडविले), 1988 (सियोल), 1992 (बार्सिलोना-मैड्रिड), 1996 (अटलांटा), 2000 (सिडनी), 2004 (एथेंस), 2008 (बीजिंग), 2012 (लंदन), 2016 (रियो डे जेनेरियो), 2020 (टोक्यो) में इसके आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें : पेरिस में चल रहा है पैरालिंपिक खेलों का रोमांच, जानिए कैसे हुई पैरालिंपिक खेलों की शुरुआत

चार शहरों को एक से अधिक बार आयोजन का अवसर

दुनिया में चार शहर ऐसे हैं जिन्होंने एक से अधिक बार पैरालिंपिक खेलों की मेजबानी की है या करने वाले हैं. ये शहर है ऑस्ट्रिया का इंस्ब्रक (दो बार शीतकालीन पैरालिंपिक- 1984 व 1988), जापान का टोक्या (दो बार ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक- 1964 व 2020), चीन का बीजिंग (ग्रीष्मकालीन- 2008 और शीतकालीन- 2022) और अमेरिका का साल्ट लेक सिटी (दो बार शीतकालीन- 2002 व 2034)

  • 18वें ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक खेलों का आयोजन 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 15 से 27 अगस्त तक होना तय हुआ है.

पहली बार 22 खेल हुए हैं शामिल

पेरिस में चल रहे पैरालिंपिक 2024 में पहली बार 22 खेलों को शामिल किया गया है. इन खेलों में पैरा तीरंदाजी, पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, ब्लाइंड फुटबॉल, बोक्सिया, पैरा डोंगी, पैरा साइकिलिंग, पैरा घुड़सवारी, पैरा गोलबॉल, पैरा जूडो, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा रोइंग, शूटिंग पैरा स्पोर्ट, सिटिंग वॉलीबॉल, पैरा तैराकी, पैरा टेबल टेनिस, पैरा ताइक्वांडो, पैरा ट्रायथलॉन, व्हीलचेयर बास्केटबॉल, व्हीलचेयर फेंसिंग, व्हीलचेयर रग्बी और व्हीलचेयर टेनिस सम्मिलित हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले अन्य पैरा खेल आयोजन

अंतरराष्ट्रीय पैरालिंपिक समिति के तत्वाधान में विश्व पैरा एथलेटिक्स पैरालिंपिक के अतिरिक्त पैरा एथलीटों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सारी अन्य प्रतिस्पर्धाओं का भी आयोजन करता है. इन खेलों में विश्व चैंपियनशिप और क्षेत्रीय चैंपियनशिप शामिल हैं.

विश्व चैंपियनशिप : पहली विश्व चैंपियनशिप 1994 में बर्लिन, जर्मनी में आयोजित की गयी थी. वर्ष 2011 से यह खेल प्रतिस्पर्धा हर दूसर वर्ष आयोजित की जाती है.

यूरोपीयन चैंपियनशिप : वर्ष 2003 में एसेन, नीदरलैंड में पहली यूरोपीय चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था. वर्ष 2012 से नीदरलैंड के स्टैडस्कानाल में यह आयोजन हर दो वर्ष में होता है.

क्षेत्रीय पैरा एथलेटिक्स : यह खेल प्रतिस्पर्धा अमेरिका और एशिया में आयोजित होती है. जहां यूथ पैरा पैन अमेरिकन खेल अमेरिकी देशों के पैरा खिलाड़ियों के लिए होती है, वहीं एशियाई पैरा खेलों में एशिया के पैरा खिलाड़ी भाग लेते हैं. ये दोनों ही प्रतियोगिताएं हर चार वर्ष में आयोजित की जाती हैं.

विश्व जूनियर चैंपियनशिप : पहली विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2017 में स्विट्जरलैंड के नॉटविल में आयोजित की गयी थी. यह एक द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय पैरा खेल प्रतियोगिता है.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular