Thursday, December 19, 2024
HomeSportsSports News : Paris Olympic 2024 : शुरू होनेवाला है ओलिंपिक खेलों...

Sports News : Paris Olympic 2024 : शुरू होनेवाला है ओलिंपिक खेलों का रोमांच – Prabhat Khabar

Sports News : Paris Olympic 2024 : पेरिस ओलिंपिक का इंतजार खत्म होने वाला है. खेलों के महाकुंभ के आगाज में महज 10 ही दिन बचे हैं. ऐसे में खिलाड़ियों सहित खेल प्रेमियों की नजरें उन खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी जिन्होंने टोक्यो ओलिंपिक 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया था. इस बार एक नयी प्रतियोगिता को भी ओलिंपिक में शामिल किया गया है. जानते हैं पेरिस ओलिंपिक 2024 से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में…

ब्रेकिंग को पहली बार मिला है ओलिंपिंक में स्थान

पेरिस ओलिंपिक 2024 में इस बार 32 खेलों को शामिल किया गया है, जिनमें चार खेल पहली बार पेरिस ओलिंपिक में खेले जायेंगे. ये चारों खेल हैं- स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग, सर्फिंग और ब्रेकिंग. इनमें से स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और सर्फिंग को पहली बार 2020 में टोक्यो ओलिंपिक में शामिल किया गया था. परंतु ब्रेकिंग के लिए किसी ओलिंपिक में शामिल होने का यह पहला अवसर है. इससे पहले यह प्रतियोगिता ओलिंपिक में कभी भी शामिल नहीं रही है.

क्या है ब्रेकिंग

ब्रेक डांसिंग या ब्रेकिंग एक शहरी नृत्य शैली है, जिसका उद्भव 1970 में अमेरिका में हुआ था. ब्रेकिंग को 2018 में ब्यूनस आयर्स में ग्रीष्मकालीन युवा ओलिंपिक खेलों (समर यूथ ओलिंपिक गेम्स) में प्रदर्शित किया गया था. अर्जेंटीना में इस प्रतियोगिता को मिली सफलता को देखते हुए इसे एक नये खेल के रूप में पेरिस ओलिंपिक में शामिल किया गया.

नौ और दस अगस्त को होगी प्रतियोगिता

पेरिस ओलिंपिक 2024 में इस प्रतियोगिता के दो इवेंट होंगे- एक पुरुष के लिए और एक महिला के लिए, जहां 16 बी-बॉयज (पुरुष) और 16 बी-गर्ल्स (महिला) एकल मुकाबले में आमने-सामने होंगे. महिलाओं के लिए यह प्रतियोगिता नौ अगस्त को प्रारंभ होगी और उसी दिन इसका समापन भी हो जायेगा. पुरुषों की प्रतियोगिता के आरंभ व समापन की तिथि 10 अगस्त है.

पेरिस ओलिंपिक : एक नजर में

प्रतियोगिता की अवधि : 26 जुलाई से 11 अगस्त, 2024 (हैंडबॉल, फुटबॉल और रग्बी की प्रतियोगिता 24 जुलाई से शुरू होगी. इस तरह प्रतियोगिता 19 दिनों तक चलेगी)

आयोजन स्थल : 35

खेल प्रतियोगिता : 32

इवेंट : 329

एथलीट : 10,500

ओलिंपिक समितियां : 200 से अधिक एनओसी (राष्ट्रीय ओलिंपिक समितियां) और आइओसी (इंटरनेशनल ओलिंपिक समिति) शरणार्थी ओलिंपिक टीम के एथलीट इस खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं.

देश की जगह राष्ट्रीय ओलिंपिक समितियां लेती हैं भाग

ओलिंपिक खेलों में खिलाड़ी हमेशा अपने देश के झंडे तले देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. परंतु ओलिंपिक की आधिकारिक वेबसाइट की मानें, तो देश नहीं बल्कि राष्ट्रीय ओलिंपिक समितियों के एथलीट इन खेलों में भाग लेते हैं. ओलिंपिक समितियों में ओलिंपिक रिफ्यूजी टीम भी होती है. इस टीम के अंतर्गत वे एथलीट आते हैं जिन्हें उनके देश से कोई सहायता नहीं मिल पा रही होती है.

इन प्रतियोगिताओं के आयोजन होंगे खेल महाकुंभ में

तीरंदाजी, आर्टिस्टिक जिमनास्टिक, रिदमिक जिमनास्टिक, आर्टिस्टिक तैराकी, मैराथन तैराकी, तैराकी, गोताखोरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बास्केटबॉल 3 गुणा 3, वॉलीबॉल, बीच वॉलीबॉल, मुक्केबाजी, ब्रेकिंग, डोंगी स्लैलम, डोंगी स्प्रिंट, रोइंग, नौका चालन, साइकिलिंग बीएमएक्स फ्रीस्टाइल, साइकिलिंग बीएमएक्स रेसिंग, साइकिलिंग माउंटेन बाइक, साइकिलिंग रोड, साइकिलिंग ट्रैक, घुड़सवारी, फेंसिंग, फुटबॉल, गोल्फ, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, आधुनिक पेंटाथलान, रग्बी सेवेंस, शूटिंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग, सर्फिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, ट्रेंपोलीन, ट्रायथलॉन, वाटर पोलो, भारोत्तोलन और कुश्ती प्रतियोगिता पेरिस ओलिंपिक 2024 का हिस्सा हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular